माचिस के गोदाम में लगी आग
ऋषिकेश –स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दी गई कि बस अड्डा रोड ऋषिकेश पर एक दुकान "JAI GLG TRADERS" में भयंकर आग लग गई है।इस सूचना पर पुलिस ने वायरलेस के माध्यम से फायर ब्रिगेड, चौकी प्रभारी बस अड्डा, थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षक व चीता मोबाइल, व थाने से पुलिस फोर्स लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर दुकान के मालिक अविश डुटेजा पुत्र बसंत लाल निवासी बस अड्डा रोड ऋषिकेश उपरोक्त का गोदाम है। जिसमें सभी प्रकार के खाद्य सामग्री, जैसे बिस्कुट नमकीन टॉफी चॉकलेट का होलसेल व माचिस का गोदाम है। जहां शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 13(तेरह) गाड़ियों के द्वारा आग बुझाई गई।पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा गोदाम से तत्काल माल बाहर निकाला गया।
घटनास्थल की ओर आने जाने वाले दोनों तरफ के यातायात को डायवर्ट किया गया।
घटनास्थल पर दुकान के मालिक अविश डुटेजा पुत्र बसंत लाल निवासी बस अड्डा रोड ऋषिकेश उपरोक्त का गोदाम है। जिसमें सभी प्रकार के खाद्य सामग्री, जैसे बिस्कुट नमकीन टॉफी चॉकलेट का होलसेल व माचिस का गोदाम है। जहां शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 13(तेरह) गाड़ियों के द्वारा आग बुझाई गई।पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा गोदाम से तत्काल माल बाहर निकाला गया।
घटनास्थल की ओर आने जाने वाले दोनों तरफ के यातायात को डायवर्ट किया गया।
Comments
Post a Comment