जनता कर्फ़्यू से कोरोना फ़ाईटर्स का सम्मान

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को आहूत देश व्यापी जनता कर्फ़्यू व कोरोना फ़ाईटर्स के सम्मान का जो आह्वान किया गया हैं। उसका प्रदेश भाजपा  ने स्वागत करते हुए कहा कि ये क़दम सामाजिक जागरूकता व इस संघर्ष में जुटे कोरोना फ़ाईटर्स के योगदान के प्रति समाज की कृतज्ञता का प्रगटिकरण ही नहीं है अपितु जनता के द्वारा जनता कर्फ़्यू के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। प्रदेश में पार्टी ने जन जागरण कार्य शुरू कर दिया है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कोरोना को लेकर आज जो स्थितियाँ हैं उनमें बचाव का सबसे बड़ा रास्ता कोरोना की चेन को तोड़ना है।
इससे यह भयावह बीमारी आगे फैलने से रुक सकती है। इसीलिए जहाँ कोरोना संक्रमित लोगों को अलग रखा जाता है वहीं आपस में सम्पर्क में न आने, हाथ न मिलाने, घर से काम करने, भीड़ न होने देने आदि क़दम उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति को ‘सोशल डिस्टेनसिंग’ कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘जनता कर्फ़्यू’ सोशल डिस्टेंसिंग का व्यापक रूप है । इस दौरान जब लोग 14 घंटे तक एक दूसरे से दूर रहेंगे तो इस दौरान कोरोना वाइरस की चल रही चेन बीच में बाधित होगी और उसका आगे बढ़ना रुकेगा। कई स्थानों पर यह स्वयं समाप्त भी हो जाएगा। साथ ही यह सोशल डिस्पेन्सिंग का राष्ट्रव्यापी अभ्यास भी होगा जो आगे के दिनों में लाभकारी होगा। डॉ भसीन ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसी धर भगत के निर्देश पर भाजपा ने  पूरे प्रदेश में जन जागरण शुरू कर दिया है । इसके लिए मीडिया, सोशल मीडिया, पार्टी का आंतरिक तंत्र सभी का उपयोग किया जा रहा है । इसके अलावा राज्य सरकार भी पूरी सतर्कता बरतते हुए पूर्ण शक्ति से काम कर रही है।प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष में एक जुटता से कार्य करे । क्योंकि हमें भारत को जिताना है और कोरोना को हराना है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार