नाबालिक और अपहरणकर्ता को अहमदाबाद से बरामद किया

देहरादून– बसंत विहार क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिक को पवन अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले जाने की  रिपोर्ट दर्ज की  इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरन्त अपहरण की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया। अभियुक्त पवन के शहीदनगर दिल्ली फैक्ट्री मे काम करने की सूचना पुलिस टीम को मिली पुलिस ने दिल्ली मे दबिश दी तो जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त का भाई पप्पू अपहर्ता व अभियुक्त पवन को दिल्ली से हरदोई ले गया है । इस सूचना पर टीम द्वारा हरदोई मे जाकर दबिश गई किन्तु अभियुक्त हरदोई से भी फरार हो गये। हरदोई मे पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त पवन के भाई पप्पू द्वारा अभियुक्त व अपहर्ता को अन्य कही भेजकर स्वयं कोलकाता पश्चिम बंगाल मे छिपा हुआ है।
पुलिस के तलाश करने पर अभियुक्त पवन का भाई पप्पू कोलकाता में ही मिला जिसे पूछताछ करने के लिए  पुलिस टीम उसे देहरादून लेकर आई, तत्पश्चात पप्पू को नाबालिक लडकी के अपरहण मे सहयोग करने के अपराध मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया । इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पवन अपने  रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद गुजरात मे हो सकता हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा  अमहदाबाद गुजरात मे दबिश दी गई जिसमें सूचना की पुष्टि हुई किन्तु अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी नहीं हो सकी । पुलिस टीम फिर से दिल्ली मे आकर अभियुक्त के पुराने ठिकाने पर तलाश कर रही थी कि सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त  पवन अपहर्ता को अपने साथ लेकर अहमदाबाद से अन्यत्र भागने की फिराक में है । पुलिस टीम को दिल्ली से हवाई जहाज़ से तुरन्त अहमदाबाद भेजा गया । अहमदाबाद मे स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रान्च की मदद से अभियुक्त पवन को बोपल अहमदाबाद से गिरफ्तार कर अपहर्ता नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया, अभियुक्त को अहमदाबाद न्यायालय मे पेश कर 03 दिवस का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर पुलिस टीम अभियुक्त पवन व अपहर्ता को साथ लेकर देहरादून पहुंची।  अपहर्ता से पूछताछ पर अभियोग मे अभियुक्त पवन पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बरवन थाना लूनार, जिला हरदोई, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष। उपरोक्त के विरुद्ध धारा 366A/376 IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गई हैं। पवन को धारा  363/366A/376/120B IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम में न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार