सी एम त्रिवेंद्र ने मारा नहले पर दहला

चमोली– उत्तराखंड राज्य बने 20 साल हो चुके हैं। और इन 20 सालों से आंदोलनकारियों की  हमेशा  से अपनी पर्वतीय राजधानी गैंरसैण को बनाए जाने की मांग होती रही थी।  तथा आंदोलनकारियों द्वारा चिन्हित राजधानी गैंरसैण ही बनाई गई थी।इसी मांग को आज सदन में गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा घोषणा की गई और इसी के साथ ही । 
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड वासियों को विश्वास दिलाया कि जैसे हमने उत्तराखंड बनाया था उसी प्रकार से आज हमने शहीद आंदोलनकारियों के सपने को भी पूरा करके दिखा दिया कि हम में प्रदेश की भलाई के लिए इच्छाशक्ति है अन्य दलों के मुकाबले और वही त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस के राजधानी बनाए जाने के मुद्दे को भी विराम दे दिया हैं। अब 2022 की राजनीति चुनाव में भाजपा आसानी से ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया