स्वास्तिक समूह ने होली के पर्व पर हर्बल गुलाल तैयार किया

देहरादून –राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वास्तिक स्वयं सहायता समूह ढालीपुर विकासनगर के पैसिफिक माॅल में लगाये गये स्टाल का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को शुभकामना देते हुए इसी प्रकार कार्यकुशलता के साथ गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते रहने की अपेक्षा की। स्वास्तिक समूह द्वारा होली मिलन के पावन पर्व पर हर्बल गुलाल तैयार किया गया हैं।जिसमें आरारोट, चावल का आटा, फूड कल, पालक, हल्दी, चुकंदर आदि का प्रयोग कर तैयार किया हैं।
जिसमें सुगन्ध के लिए एसेंस का प्रयोग किया गया है तथा यह पूर्णतः हर्बल होता है।मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल के अथक प्रयासों से विकास भवन सर्वे चौक, सचिवालय परिसर तथा पैसिफिक माॅल राजपुर रोड पर तीन स्थानों पर समूह के स्टाल लगवाये गये हैं। स्वास्तिक समूह की अध्यक्षा पुष्पा त्यागी, सदस्य दीपा सैनी शशि, रेनू आदि के द्वारा पैसफिक माॅल में मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा समूह को इतना अधिक तरजीह  देकर समूह के सदस्यों का मनोबल बढाने के लिए धन्यवाद किया। समूह के स्टाल के उद्घाटन के अवसर पर परियोजना निदेशक राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, पैसिफिक माल के प्रबन्धक निखिल सिंह रावत उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत