अभी तो दिल्ली हारी है, अब उत्तराखंड की बारी -संघ

देहरादून- उत्तराखंड के जनरल और ओबीसी के सरकारी  कर्मचारियों शुक्रवार  को कार्य बहिष्कार कर परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय का घेराव किया अपने नारों में कर्मचारियों ने नारे लगाए अभी तो दिल्ली हारी है अब उत्तराखंड की बारी है के नारो साथ धरना प्रदर्शन किया।  प्रमोशन में लगी रोक और प्रमोशन में आरक्षण हटाने की मांग  लेकर जनरल ओबीसी संघ के डेढ़ लाख कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार पिछले 6 महीने से प्रमोशन रोक कर बैठी हैं। जबकि इससे बड़े पैमाने पर हजारों सरकारी कर्मचारी प्रभावित हो रहे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार प्रमोशन में आरक्षण हटाने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार अगर उनकी मांग को नहीं मानती तो वह 20 फरवरी से प्रदेश व्यापी हड़ताल शुरु कर देंगे ऐसे में अगर कर्मचारी महज अपने ऑफिसों में नहीं बैठते हैं। तो यह भी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत होगी  विकास कार्यों से जुडी फाइलें ठंडे बस्ते  स्वाभाविक है तो दूसरी  कर्मचारी आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत