स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार

 सहसपुर– पुलिस के द्वारा धर्मावाला के पास वाहन की चेकिंग के दौरान शिव मंदिर प्रतीतपुर के पास अभियुक्त फैजान पुत्र इकबाल निवासी गाडा रोड़ आयशा मस्जिद मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के अपराध में  धारा 8/21/ 60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
फैजान पुत्र इकबाल निवासी गाडा रोड़ आयशा मस्जिद मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पुलिस ने बरामद  किया 9.22 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन)जिसकी कीमत 60000/-रुपए लगभग हैं। मोटर साइकिल संख्या uk16C 2664। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त फेजान ने बताया कि वह चिकन का काम करता हैं। जिससे उसका घर का खर्चा व मकान का किराया भी नहीं निकलता था फिर मैंने अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया ।में मिर्जापुर से सस्ते दाम में स्मैक लाकर सहसपुर सेलाकुई विकासनगर,सींघनीवाला आदि जगहों पर छात्रों और ट्रक ड्राइवरों को बेचता था में अपनी बाइक से स्मैक बेचने के लिए सिंघनीवला की तरफ जा रहा था कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान म

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत