शिवसेना ने फोगिंग मशीन खरीदी,जनता के अनुरोध पर शिवसैनिक वहां करेगी फोगिंग
देहरादून– स्वास्थ्य विभाग के निकम्मेपन के कारण शिवसेना इकाई देहरादून द्वारा लैंसीडोन चौक पर जोरदार नारेबाजी के साथ स्वास्थ्य विभाग का पुतला फूंकने से पूर्व शिवसेना कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का स्वास्थ्य विभाग निकम्मा हो चुका है, उसे दुरस्त करने के लिए शिवसेना स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन चलायेगी जिसके प्रथम चरण में पुतला फूंक कर इसका आगाज कर रही है।
देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोर लापरवाहियॉ बरती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से शहर में डेंगू टायफाईड महामारी के रूप में फैलता जा रहा है। और जिससे प्रत्येक वर्ष सैकड़ों मरीज आकस्मिक मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। सरकार के द्वारा आंकड़ों को छिपाकर सच्चाई पर परदा किया जा रहा है। देहरादून के दून अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि वहां पर बेडों का अकाल पड़ गया है। प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिकों में मरीजों का बेइंतहां आर्थिक शोषण हो रहा है। गरीब जनता डेंगू के मंहगे टेस्ट कराने को मजबूर हैं।जबकि दून अस्पताल में इन यह टेस्ट फ्री किये जाते है। परन्तु मरीजों की संख्या इतनी अधिक है व दून अस्पताल में सुविधाओं के अभावों के कारण मरीजों को प्राइवेट डॉक्टर के शोषण का शिकार होना पड़ रहा है।
जब उत्तराखण्ड राज्य की अस्थाई राजधानी का यह हाल हैं। तो राज्य के अन्य क्षेत्रों व पहाडी क्षेत्रों का क्या हाल होगा इसका बस अंदाजा ही लगाया जा सकता हैं। जबकि स्वाथ्य विभाग स्वयं हमारे राज्य के मुख्यमंत्री के अधीन है। यह गम्भीर बीमारी जो कि पिछले 7-8 सालों से प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में माहमारी का रूप ले लेती है। पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल यह और भी अधिक गम्भीर रूप से फैल रहा है, परन्तु मुख्यमंत्री स्वयं उदासीन बने हुए है। उनका स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। नगर निगम देहरादून तो केवल मूक दर्शक मात्र बनकर रह गया है, मुख्यमंत्री को स्वयं सामने आकर इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा।
शिवसेना शहर की आम जनता के साथ है। और उसके सहयोग के लिए सदैव तप्पर है। शिवसेना का नारा 80 प्रतिशत समाज सेवा 20 प्रतिशत राजनीति का पालन करते हुए शिवसेना के 50 से अधिक सदस्यों के द्वारा परेड ग्राउंड की सफाई की गयी जो गंदगी नगर निगम कर्मचारियों द्वारा भी नहीं उठायी गयी उसे शिवसेनिकों न उठाया। शिवसेना डेंगू के खिलाफ लड़ाई में जनता के साथ हैं। शिवसेना द्वारा डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए फोगिंग मशीन एवं दवाई खरीदी गयी हैैं। जिससे शिवसेना बुधवार से शहर में जहां कही भी जनता अनुरोध करेगी शिवसैनिक वहां पहुंचकर फोगिंग स्वयं करेंगे।
शिवसेना स्वास्थ्य विभाग की इस घोर लापरवाही के खिलाफ उसका पुतला दहन कर रही है। और अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी। कार्यक्रम में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल,प्रदेश प्रमुख श्री गौरव कुमार जी के साथ सर्वश्री पंकज तायल, मनोज सरीन, शिवम गोयल, शिव नारायण, मनोज वोहरा, रोहित बेदी, नितिन शर्मा, मंजीत कुमार, मनमोहन साहनी, विकास सिंह,विकास मल्होत्रा, विजय गुलाटी, अमन आहुजा वासु परवन्दा, विकास राजपूत, अभिनव बेदी, जितेन्द्र नरेवाल, राज नेगी, वेणी राम उनियाल, नितिन कुमार ऋषम ठाकुर, इन्द्रेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, आदेश जैन, अभिषेक साहनी, अमन मिश्रा, मनीश राणा, हर्ष सिंघल, राकेश बंसल, पुष्पानंद गैरोला, रवि गैरोला, आकाश थापा, सूरज राठौर सतेन्द्र यादव, अमन आहूजा, सचिन भाटिया, हरेन्द्र सिंह, फरीद अहमद आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment