श्री बदरीनाथ -केदारनाथ धाम में कृष्ण की जन्मोत्सव झांकी निकाली

 रुद्रप्रयाग – बदरीनाथ धाम में जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को मनाया गया। बदरीनाथ मंदिर में मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, भगवान का अभिषेक सहित जन्माष्टमी की  विशेष पूजाएं भी  आयोजित हुई जबकि जन्मोत्सव झांकी  आज 24 अगस्त शनिवार  प्रात: को निकाली गयी है। इस अवसर हेतु श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर को सजाया गया है‌। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित सभी सदस्यों, मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने  जन्माष्टमी की बधाई दी है।दूसरी और श्री केदारनाथ धाम में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी। प्रात:श्री केदारनाथ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गयी जिसमें श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों सहित श्री केदारसभा, पुलिस - प्रशासन के लोगों ने भी शिरकत की।   श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, श्री गोपाल जी मंदिर नंदप्रयाग सहित,  श्री भविष्य बद्री मंदिर तपोवन,  योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर,श्री त्रिजुगी नारायण मंदिर और मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों व दस्तूरधारी मंदिरों से भी जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए है।
श्री बदरीनाथ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी का समारोह श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा  नंदोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है।भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप मूर्ति को डोली में बिठाकर नंदबाबा एवं संपूर्ण गोकुलवासी नगर भ्रमण पर हैं   इस अवसर पर गोकुलवासियों की भेषभूषा में कलाकार झांकी को जीवंत कर रहे हैं। इसी तरह प्रत्येक वर्ष श्री बदरीनाथ धाम में  श्री कृष्ण जन्माष्टमी में यह कार्यक्रम आयोजित होता है, इस तरह जन्माष्टमी भब्य रूप से मनायी जा रही है,  आज शायंकाल श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन होगा। तीर्थ यात्रियों सहित जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बामणी, माणा के लोग जन्मोत्सव कार्यक्रम में  उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति  सदस्य श्रीमती चंद्रकला ध्यानी सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी,  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, अ.धर्माधिकारी  राधाकृष्ण थपलियाल,  वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, स.मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,  लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल, सी.ए. संजय भट्ठ, अतुल डिमरी स.प्रबंधक अजय सती, फोटोग्राफर विश्वनाथ, राहुल मैखुरी, दफेदार कृपाल सनवाल, परमेश्वर डिमरी,  विनोद फर्स्वाण, मंजेश भुजवाण, सत्येंद्र झिंक्वाण, वीरेंद्र विष्ट और सभी अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार