केदारनाथ धाम में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी

केदारनाथ–श्री केदारनाथ धाम में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। भगवान भोलेनाथ के  ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग के रूप में श्री केदारनाथ प्रसिद्ध है, पांडवों ने भगवान शिव की तपस्या व अराधना के फलस्वरूप यहां भगवान केदारनाथ जी ने दर्शन दिये थे। पांडवों के अराध्य देव एवं सखा श्री कृष्ण भगवान अपनेक्ष श्री लक्ष्मी नारायण  रूप में केदारनाथ मंदिर के अंदर मंडप में स्वयं विराजमान हैं। और द्रोपदी सहित सहित सभी पांच पांडव भी विराजमान हैं। कल रात्रि को श्री केदारनाथ मंदिर के अंदर मंडप में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया एवं पुजारी पंथेर रामप्रसाद जमलोकी ने पूजा अर्चना की।
वहीं आज प्रात: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित श्री केदार सभा, ब्यापार सभा के साथ ही  सेना, आईटीबीपी,पुलिस प्रशासन एवं निम सहित केदारनाथ में कार्यरत सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से  भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव झांकी निकाली ।
झांकी में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप  को डोली में बिठाकर मंदिर  की परिक्रमाकर प्रांगण से  गोल चौक तक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर केदारनाथ में प्रभारी अधिकारी/ लेखाकार आर.सी.तिवारी, श्री केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, उपाध्यक्ष आनंद सेमवाल, ब्यापार सभा अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी,  मंदिर समिति से  वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, स.वेदपाठी सुशील बेंजवाल, अनूप पुष्पवाण, वैद्य लोकेन्द्र रिवाड़ी, प्रबंधक पारेश्वर त्रिवेदी,मनोज शुक्ला, मृत्युंजय हीरेमठ, ललित त्रिवेदी, देवी प्रसाद मैदुली,अभिषेक सेमवाल आदि ने जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया। कार्यक्रमों के पश्चात 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार