डौंर थकु़ली के माध्यम से सरकार को चेतन के लिए रैली निकाली
देहरादून – उत्तराखंड की स्थाई राजधानी के लिए धरना स्थल पर बैठे राजधानी निर्माण अभियान के सदस्यों ने आज डौंर थकु़ली के माध्यम से सरकार को चेतन के लिए रैली निकाली शांतिपूर्ण रैली धरना स्थल से और इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति तक जाने थी जिसे पुलिस ने धरना स्थल पर ही रोक दिया काफी जद्दोजहद के बाद राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बेराकटिंग फेंक कर बड़ौनी की मूर्ति के लिए प्रस्थान किया।
Comments
Post a Comment