राज्यपाल ने बच्चियों की टोकरियों में चावल व अन्य अनाज डाले

देहरादून–उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व फूल देई के अवसर पर प्रातः राजभवन पहुंचे बच्चों ने राजभवन की देहरी पर फूल बिखेरे। हाथों में आकर्षक फूलों की छोटी-छोटी टोकरियां थामे बच्चियों ने राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने बड़े उत्साह के साथ बच्चों का स्वागत किया और उन्हें चावल व अन्य अनाज भेंट किए।  प्रकृति के साथ सुख-शान्ति और समृद्धि की शुभकामनाएं लेकर राजभवन की दहलीज पर बच्चों ने फूल बरसाये। राज्यपाल ने भी प्रत्येक बच्चे से मिलते हुए उन्हें उपहार भेंट किए और उनकी टोकरियों में चावल व अन्य अनाज डालते हुए बच्चों के खुशहाल व उज्जवल भविष्य की कामना की। 
राज्यपाल ने कहा कि फूल देई पर्व प्रकृति संरक्षण का उत्सव है। फूलदेई त्यौहार उत्तराखण्ड की एक विशिष्टता है और समूचे विश्व को इस त्यौहार के माध्यम से प्रकृति व लोक जीवन की निकटता का संदेश देता है। हमें अपने लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं से बच्चों को जोड़ना होगा। यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि फूलों के त्यौहार को फूल से बच्चे बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं। इससे हर बच्चा अपने लोक पर्व के महत्व व भूमिका से सरल रूप से परिचित हो जाता है और बचपन से ही अपनी संस्कृति से जुड जाता है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल आर.के.सुधांशु, व अन्य लोग उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार