फूलदेई उत्तराखण्ड के पहाडों में खुशहाली के प्रतीक का त्यौहार
देहरादून–भगवान सूर्य नारायण के कुम्भ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही प्रारम्भ हुए चैत्र मास की संक्रांति की आपको बहुत बहुत बधाई।चैत्र मास पर प्रकृति में एक नयी ऊर्जा का संचार होता हैं,पेड़ पौधों में नए नए रंग बिरंगे फूल आ रहे होते है,नई हरियाली जन्म ले रही होती है,ठण्ड का मौसम लगभग खत्म होने को होता है ,सभी जीव जन्तुओ में एक नई ख़ुशी और ऊर्जा का संचार होता है,बसन्त ऋतु का वास्तविक आगमन इसी महीने होता है।इसी चैत्र मास से ही हिन्दू नववर्ष,विक्रमी सम्वत भी शुरू होता है,जो कि मातारानी के नवरात्रि के साथ शुरू होता है।हमारे उत्तराखण्ड में चैत्र मास का विशेष महत्व है क्योंकि आज से ही फूलदेई का त्यौहार शुरू होता है,छोटी छोटी लड़कियां सुबह सुबह घरों की चौखट (देहरी) पर फूल डालती हैं गांव के आसपास के जंगलों या फुलवाड़ी से ताजे फूल तोड़कर रोज फूलों से हर दरवाजे को सजाती है,जिससे उनको सम्मान के रूप में लोग दाल ,चावल और नकदी में दक्षिणा देकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं, फूलदेई उत्तराखण्ड के पहाडों में खुशहाली के प्रतीक का त्यौहार है,जो कि आज से ही मतलब चैत्र संक्रांति से शुरू होता है।
फूलदेई पर्व इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि इस पर्व के बारे में यह कहा जाता है कि एक राजकुमारी का विवाह दूर काले पहाड़ के पार हुआ था,जहां उसे अपने मायके की याद सताती रहती थी।वह अपनी सास से मायके भेजने और अपने परिवार वालो से मिलने की प्रार्थना करती थी किन्तु उसकी सास उसे उसके मायके नहीं जाने देती थी । मायके की याद में तड़पती राजकुमारी एक दिन मर जाती है और उसके ससुराल वाले राजकुमारी को उसके मायके के पास ही दफना देते है और कुछ दिनों के पश्चात एक आश्चर्य तरीके से जिस स्थान पर राजकुमारी को दफनाया था , उसी स्थान पर एक खूबसूरत पीले रंग का एक सुंदर फूल खिलता है और उस फूल को “फ्योंली” नाम दे दिया जाता है और उसी की याद में पहाड़ में “फूलों का त्यौहार यानी कि फुलदेई पर्व” मनाया जाता है और तब से “फुलदेई पर्व” उत्तराखंड की परंपरा में प्रचलित है |
साथ ही इस चैत्र मास में एक पुरानी परम्परा भी पहाडों के गांवो में शुरू होती है जो कि अब लगभग विलुप्ति की कगार पर है ,वो है लगमानी, वो ये है कि ध्याणी (शादीशुदा) महिलाओं के घरों में उनके मायके के (औजी) ढोलवादक जाकर उसके मायके की खुश खबरी देते है साथ ही ढोल दमाऊ से खुशहाली के गीत गाकर उसके परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं,
जिससे खुश होकर अपने मायके के औजियों को ध्याणं और उसके ससुराल वाले सम्मान सहित विदा करते है।आज से चैत्र का महीना शुरू हो गया है तो शादीशुदा महिलाओं को अपने मायके की याद अधिक आती है ,प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस बारे में एक भावनात्मक गीत भी लिखा है,जो कुछ इस तरह है"घुघुती घुरण लैगी मेरा मैत की,बौड़ि बौड़ि ऐगे ऋतु ऋतू चैता की,मतलब स्प्ष्ट की चैत्र के महीने से सभी को विशेष लगाव है।फूलदेई का त्यौहार जहाँ हमे प्रकृति के विभिन्न रंगों के साथ खुशहाली का संदेश देता है तो ,वहीं शादी शुदा महिला की मायके के प्रति अपनी यादे भी ताजा होती है।मान्यता है कि चैत्र के महीने में बसन्त ऋतु के आगमन पर रंग बिरंगे फूलों को देखकर पहाड़ो में आछरी (देवपरियां )भी दिखाई देती है।श्रीनगर के ही अमित सागर ने चैता की चैतवाल्या इसी थीम को लेकर गाया हुआ है,गढ़वाल के ही पाण्डवाज,डोभाल बन्धुओं ने भी इसी फूलदेई पर एक शानदार वीडियो भी बनाया है,जो काफी लोकप्रिय हुआ,इस वर्ष भी यह त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है कई जगह आज तो कई जगह कल से फूलदेई शुरू होगी,हमारे पलायन कर चुके लोगों के घरों में ताले लटके हुए हैं,
आज पहाड़ो में फूलदेई भी विलुप्त की कगार पर खड़ा है क्योंकि बढ़ते पलायन के कारण इसको मनाने वाले बच्चे गांव में बहुत कम है,मैं अपने उत्तराखंडी, पहाड़ी भाई बहनों से निवेदन करता हूँ कि आप जहाँ भी रहें, अपने तीज त्यौहार को न भूलें, अपने बच्चों को अपने रीति रिवाजों,अपनी बोली,भाषा,अपनी संस्कृति से सदैव रूबरू करवाएं,भगवान बदरी-केदार, माँ भगवती की कृपा हम सभी पर बनी रहे,सभी के घरों में उमंग,ख़ुशहाली और प्रसन्नता का भाव बना रहे,आपके सपरिवार की कुशलता की कामना भगवान से करता हूँ,और पुनः आपको प्रकृति के इस खूबसूरत त्यौहार फूलदेई और उत्साह,उमंग से लवरेज इस चैत्र महीने की बधाई देता हूँ,माता शीतला आपके तन मन को शीतल बनाये रखें, प्रकृति का आशीर्वाद हम सभी को अविरल रूप से मिलता रहे,साथ ही आपसे अपने तीज त्योहारों और मान्यताओं को न भूलने की भी गुजारिश करता हूँ,पुनः आपको चैत्र मास और फूलदेई लोकपर्व,
फूलदेई पर्व इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि इस पर्व के बारे में यह कहा जाता है कि एक राजकुमारी का विवाह दूर काले पहाड़ के पार हुआ था,जहां उसे अपने मायके की याद सताती रहती थी।वह अपनी सास से मायके भेजने और अपने परिवार वालो से मिलने की प्रार्थना करती थी किन्तु उसकी सास उसे उसके मायके नहीं जाने देती थी । मायके की याद में तड़पती राजकुमारी एक दिन मर जाती है और उसके ससुराल वाले राजकुमारी को उसके मायके के पास ही दफना देते है और कुछ दिनों के पश्चात एक आश्चर्य तरीके से जिस स्थान पर राजकुमारी को दफनाया था , उसी स्थान पर एक खूबसूरत पीले रंग का एक सुंदर फूल खिलता है और उस फूल को “फ्योंली” नाम दे दिया जाता है और उसी की याद में पहाड़ में “फूलों का त्यौहार यानी कि फुलदेई पर्व” मनाया जाता है और तब से “फुलदेई पर्व” उत्तराखंड की परंपरा में प्रचलित है |
साथ ही इस चैत्र मास में एक पुरानी परम्परा भी पहाडों के गांवो में शुरू होती है जो कि अब लगभग विलुप्ति की कगार पर है ,वो है लगमानी, वो ये है कि ध्याणी (शादीशुदा) महिलाओं के घरों में उनके मायके के (औजी) ढोलवादक जाकर उसके मायके की खुश खबरी देते है साथ ही ढोल दमाऊ से खुशहाली के गीत गाकर उसके परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं,
जिससे खुश होकर अपने मायके के औजियों को ध्याणं और उसके ससुराल वाले सम्मान सहित विदा करते है।आज से चैत्र का महीना शुरू हो गया है तो शादीशुदा महिलाओं को अपने मायके की याद अधिक आती है ,प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस बारे में एक भावनात्मक गीत भी लिखा है,जो कुछ इस तरह है"घुघुती घुरण लैगी मेरा मैत की,बौड़ि बौड़ि ऐगे ऋतु ऋतू चैता की,मतलब स्प्ष्ट की चैत्र के महीने से सभी को विशेष लगाव है।फूलदेई का त्यौहार जहाँ हमे प्रकृति के विभिन्न रंगों के साथ खुशहाली का संदेश देता है तो ,वहीं शादी शुदा महिला की मायके के प्रति अपनी यादे भी ताजा होती है।मान्यता है कि चैत्र के महीने में बसन्त ऋतु के आगमन पर रंग बिरंगे फूलों को देखकर पहाड़ो में आछरी (देवपरियां )भी दिखाई देती है।श्रीनगर के ही अमित सागर ने चैता की चैतवाल्या इसी थीम को लेकर गाया हुआ है,गढ़वाल के ही पाण्डवाज,डोभाल बन्धुओं ने भी इसी फूलदेई पर एक शानदार वीडियो भी बनाया है,जो काफी लोकप्रिय हुआ,इस वर्ष भी यह त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है कई जगह आज तो कई जगह कल से फूलदेई शुरू होगी,हमारे पलायन कर चुके लोगों के घरों में ताले लटके हुए हैं,
आज पहाड़ो में फूलदेई भी विलुप्त की कगार पर खड़ा है क्योंकि बढ़ते पलायन के कारण इसको मनाने वाले बच्चे गांव में बहुत कम है,मैं अपने उत्तराखंडी, पहाड़ी भाई बहनों से निवेदन करता हूँ कि आप जहाँ भी रहें, अपने तीज त्यौहार को न भूलें, अपने बच्चों को अपने रीति रिवाजों,अपनी बोली,भाषा,अपनी संस्कृति से सदैव रूबरू करवाएं,भगवान बदरी-केदार, माँ भगवती की कृपा हम सभी पर बनी रहे,सभी के घरों में उमंग,ख़ुशहाली और प्रसन्नता का भाव बना रहे,आपके सपरिवार की कुशलता की कामना भगवान से करता हूँ,और पुनः आपको प्रकृति के इस खूबसूरत त्यौहार फूलदेई और उत्साह,उमंग से लवरेज इस चैत्र महीने की बधाई देता हूँ,माता शीतला आपके तन मन को शीतल बनाये रखें, प्रकृति का आशीर्वाद हम सभी को अविरल रूप से मिलता रहे,साथ ही आपसे अपने तीज त्योहारों और मान्यताओं को न भूलने की भी गुजारिश करता हूँ,पुनः आपको चैत्र मास और फूलदेई लोकपर्व,
Comments
Post a Comment