सुमेरपुर टापू पर फंसी एक गाय को सुरक्षित.....

रुद्रप्रयाग– प्रदेश के ग्रमीण क्षेत्रों में लगातार गो वंशों के लिए जीवन दायिनी बनी  राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवानों ने जनपद रुद्रप्रयाग के रतूड़ा के पास सुमेरपुर टापू पर फंसी एक गाय को सुरक्षित निकाल लिया।एस डी आर एफ  टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार को स्थानीय  वासियों के द्वारा बताया कि ये गाय करीब एक सफ्ताह से अधिक समय से वहाँ फंसी पड़ी थी जो अलकनन्दा के तेज बहाव ओर करीब  10 से 12 फ़ीट की गहराई को पार करने में असमर्थ थी। टापू में चारे के कोई विकल्प भी मौजूद नही जा जिस कारण  गाय अस्वस्थ ओर कमजोर  हो गयी थी
रेस्क्यूर जवानों ने बताया कि उपरोक्त रेस्कयू ऑपरेशन में असहाय को सुरक्षित लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी  रेस्कयू ऑपरेशन करीब 01 घण्टे चला।  रेस्कयू ऑपरेशन करीब 12 बजे से 13:15 तक चला, इससे पूर्व भी एस डी आर एफ जवानों के द्वारा अनेकों बार गाय को गहरी नदी घाटियों से सुरक्षित निकाला गया है  इससे पूर्व कि घटना में 25 फरवरी  को चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में 13  गो वंशों के दलदल में फसें होने पर एस डी आर एफ के द्वारा लगभग 15 घण्टे का रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया गया था जिसमे 12 गो वंशों को सुरक्षित निकाल लिया गया था ।
पहाड़ी जनपदों में  अनेकों बार  ग्रामीणों के मवेशियों को नदियों की तीव्र धारा से बचाया गया है ये गोवंश  हरी घास ओर पानी के लगाव में पहाड़ी ढलान एवमं  तीव्र प्रवाह युक्त नदी घाटियों में पहुँच जाते है और वापसी में असमर्थता से घाटियों में फंस जाते है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार