माँ धारी देवी की डोली पंचप्रयाग को प्रस्थान
देहरादून - आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुँद्रियाल के द्वारा माँ धारी देवी की देव डोली नेहरू कॉलोनी के जी ब्लॉक से धूमधाम के साथ माँ धारी देवी की डोली उत्तराखंड के पंचप्रयाग को प्रस्थान हेतु सुबह 11-45 बजे पूजा अर्चना हुई। पंवार के वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की धुनों में देवी के जांगर व अर्चना में भक्तगण विशेषकर देवी जांगर में मातृ शक्ति को झूमने पर मजबूर कर दिया ओर सभी ने माँ धारी की डोली को नमन कर माथा
लगाया। तत्पश्चात बेंड बाजे की धुनों के साथ गलियों से होकर फिर फव्वारा चौक पर एकत्रित हो वंहा चने ओर हलवा का प्रसाद वितरण कर धर्मपुर विधायक व पूर्व मेयर विनोद चमोली ने माँ धारी की डोली व भक्तों को विदाई दी। इसमें मुख्यतः क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ हास्य कलाकार व संस्कृति कला परिषद के उपाध्यक्ष (दायित्वधारी) घनानंद उर्फ घन्ना भाई , आंदोलनकारी मंच से अध्यक्ष जगमोहन नेगी , महासचिव रामलाल खन्डुडी , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , राजीव नगर पार्षद महेन्द्र रावत बब्बी व समाजसेवी महेन्द्र प्रताप नेगी गुरु जी ,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी , समाजसेवी कुसुम बिष्ट , अनिल गोदियाल , संजय राणा , रवीन्द्र प्रधान पूर्व पार्षद एवम अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनो के पद्धाधीकारी और कई मातृ शक्ति के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लगाया। तत्पश्चात बेंड बाजे की धुनों के साथ गलियों से होकर फिर फव्वारा चौक पर एकत्रित हो वंहा चने ओर हलवा का प्रसाद वितरण कर धर्मपुर विधायक व पूर्व मेयर विनोद चमोली ने माँ धारी की डोली व भक्तों को विदाई दी। इसमें मुख्यतः क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ हास्य कलाकार व संस्कृति कला परिषद के उपाध्यक्ष (दायित्वधारी) घनानंद उर्फ घन्ना भाई , आंदोलनकारी मंच से अध्यक्ष जगमोहन नेगी , महासचिव रामलाल खन्डुडी , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , राजीव नगर पार्षद महेन्द्र रावत बब्बी व समाजसेवी महेन्द्र प्रताप नेगी गुरु जी ,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी , समाजसेवी कुसुम बिष्ट , अनिल गोदियाल , संजय राणा , रवीन्द्र प्रधान पूर्व पार्षद एवम अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनो के पद्धाधीकारी और कई मातृ शक्ति के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment