हरियाणा की 50 पेटी शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार

 देहरादून -  उत्तराखंड में होने वाले  लोकसभा चुनाव में  अवैध शराब के इस्तेमाल पर  नकेल कसने के लिए  पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश में क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब परिवहन करने एवं विक्रय करने वालों  के संबंध में कार्यवाही करते हुए सूचना संकलित करते हुए जानकारी प्राप्त की, जिससे ज्ञात हुआ कि  यमुनानगर का एक गिरोह देहरादून एवं पहाड़ी क्षेत्रों में शराब तस्करी के लिए सक्रिय है, जो यमुनानगर से शराब लाकर अलग-अलग स्थानों पर विक्रय कर रहा है। सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन  देहरादून में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है।
उक्त सूचना पर पुरानी बाईपास पुलिस चौकी के पास दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कोलोनी द्वारा चेकिंग प्रारंभ की गई एवं चेकिंग के दौरान प्रातः  उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन में  चंद्रपाल पुत्र सुमेर चंद निवासी बेहट, सहारनपुर, उ0प्र0 और कमल किशोर पुत्र रतन लाल निवासी वर्गाना, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 50 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई, जिसके संबंध में अभियुक्त्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब यमुनानगर से खरीद कर लाए हैं एवं देहरादून क्षेत्र में एवं पहाड़ी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे।  अभियुक्त गणों को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया तथा पिक अप वाहन को शराब के साथ थाना नेहरू कॉलोनी पर लाकर दाखिल किया गया है।  अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर गैर राज्य की अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में उत्तराखंड आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार