अपनी बेटियों को पंख लगा दो और उन्हें उड़ने दो—राज्यपाल

ऋषिकेश- राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने  ऋषिकेश में पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यो के तहत निर्धनाें को ऊनी वस्त्र व कम्बल वितरित किए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि दान देने से धन घटता नहीं है बल्कि बढ़ता है। दान में बड़ी शक्ति है। युवाओं को विशेषकर सामाजिक कार्यो में आगे आना चाहिए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड़ की सफलता राज्य के युवाओं विशेष कर बालिकाओं को प्रेरित करेगी।
बेटियों की सफलता में उनके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।  नेहा कक्कड़ को सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर वह स्वयं भी गौरान्वित अनुभव कर रही है। नेहा कक्कड़ ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाया है। ‘‘अपनी बेटियों को पंख लगा दो और उन्हें उड़ने दो। आपकी बेटियां माता-पिता के साथ ही पूरे समाज व देश का नाम रौशन करेगी। अपनी बेटियों को खूब पढ़ाओं, लिखाओं व आगे बढ़ाओ’’ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर ऋषिकेश  अनिता मंमगाई,  बरेली के पूर्व विधायक  सुभाष पटेल, नेहा कक्कड़ के पिता  जे एन कक्कड़, माता  कमलेश कक्कड़, भाई टोनी कक्कड़,  विशाल कक्कड़ व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार