शिवरात्रि को तय होगी श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि

रूद्रप्रयाग/उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सोमवार  4 मार्च शिवरात्रि को तय होगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से  सोमवार प्रात: 8 बजकर 30 मिनट से आयोजित समारोह में  रावल, वेदपाठियों,पुजारी गणों,
स्थानीय हक-हकूकधारियों की  उपस्थिति में पंचाग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो जायेगा। श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली के श्री केदारनाथ प्रस्थान होने का भी दिन निश्चित हो जायेगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, हर्ष जमलोकी  सहित हक हकूक धारी  व श्रद्धालु जन मौजूद रहेंगे,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार