दुर्घटना में तीन सवारों की मौके पर ही मृत्यु

पौड़ी–सुबह ये समय दुगड्डा से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर थनगढ़ नामक स्थान पर दिल्ली से  बैजरो को जा रहीं  मैक्स वाहन यूके 12 टी ए 0 962 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया उपरोक्त सूचना पर एस डी आर एफ टीम कोटद्वार को प्राप्त हुई जिस पर टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु रवाना हुई ।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में  ड्राइवर समेत आठ व्यक्ति सवार थे ,  दुर्घटना में तीन सवारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए  । घायलों को तत्काल ही  कोटद्वार हॉस्पिटल भेजा गया नरेश सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत उम्र 27 वर्ष , यशवंत सिंह रावत पुत्र ज्ञान सिंह रावत उम्र 55 वर्ष , आनंद सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह रावत उम्र 56 वर्ष ,
 दिनेश सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत उम्र 32 वर्ष,
सभी का पता ग्राम /पोस्ट ऑफिस चोरखंडा तहसील थैलीसेण पौड़ी गढ़वाल, सूरज गोसाई पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम बीरोंखाल रिख्वाड़ ( गंभीर चोट) मृतक में महेश्वरी देवी पत्नी आनंद सिंह उम्र 50 वर्ष, विनोद सिंह रावत पुत्र रतन सिंह रावत उम्र 62 वर्ष, अरविंद सिंह रावत पुत्र मान सिंह रावत उम्र 36 वर्ष ( ग्राम प्रधान)उपरोक्त सभी का पता ग्राम /पोस्ट ऑफिस चोरखंडा तहसील थैलीसेण पौड़ी गढ़वाल हैं,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार