अमर शहीदों के श्रद्धांजलि में सामूहिक बाल मुंडवाया गया

   देहरादून - पुलवामा हमले में शहीद जवानों का आज देहरादून में दसवां बनाया गया जिसमे लोगो ने अपने बाल मुंडवाकर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही सरकार से आग्रह किया की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई कर घाटी में शांति का माहौल बनाना चाहिऐ। आज देहरादून में अपना परिवार व हिन्दू बाहिनी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया ।
मुंडन कार्यक्रम रायपुर निकट शिव  मंदिर में कराया गया । कार्यक्रम में सैकड़ों की सांख्य में लोगो ने भाग लिया ।इस दौरान भारत माता की जय बंदेमातरम , वीर शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे ।इस दौरान हिन्दू बाहिनी के गोविन्द बढ़वा ने कहा कि अब आतंकवादियों को सबक सिखाने का समय खत्म हो गया अब सबक की जगह आर पार की लड़ाई ही बची है अब इन आतंकवादियों और उनके आकाओं के खात्मा का समय है।
वही धर्म गुरु शशि  कांत दुबे ने जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का आयोजन कराया उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ अंतिम मुंडन संस्कार है इसके बाद मुंडन की दुश्मनों की बारी है ।इस दौरान अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि  वीर शहीदो के श्रधांजलि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है बही 14 फरवरी को कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले में  देश के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसे लेकर पूरा देश शोकाकुल है । इन शहीदों की शहादत के 13 दिन उपरांत 26 फरवरी को सामूहिक रूप से एक शांति यज्ञ पाठ (हवन) किया जा रहा है  जिसके अनुसार 26 फरवरी को शुबह 09 बजे से यह यज्ञ प्रारम्भ होगा । यह कार्यक्रम मोहनी रोड लास्ट में पुल के सामने आयोजित किया जायेगा । उन्होंने सभी से इस शांति यज्ञ पाठ (हवन) में आप की उपस्थिति होने का अनुरोध भी किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया