एसएफआई ने शहीदों के लिए राहत राशि जुटाई
देहरादून, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए डीएवी कॉलेज में छात्र- छात्रा ओं ने करनपुर बाजार में रुपये 2834 राहत राशि जुटाई तथा छात्र- छात्राओं ने आमजन से अपील कि वह इस शोर शराबे के बीच इस आतंकी हमले को साम्प्रदायिक रूप न दे कर सैनिकों से जुड़े अहम मुद्दों, पैरामिलिट्री सैनिकों को शहीद का दर्जा दिए जाने तथा 2004 के बाद देश की रक्षा में लगे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की पुरानी पेंशन नीति के तहत पेंशन दी जाने जैसी मांगों पर लामबंद होने तथा इनकी मांगों पर 25 फरवरी को जिला मुख्यालय (डी.एम) कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की ।
एसएफआई का कहना है की पुलवामा में हुए आतंकी हमला सरकार और रक्षा विभाग की नाकामी को दर्शाता है इतने बड़े हमले की भनक खुफिया एजेंसियों के बताने के बावजूद भी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए यह आतंकी हमला सरकार और सुरक्षा विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है जहां हम एक तरफ सुरक्षा पर बजट खर्च कर रहे हैं वही देश के जवानोंकी रक्षा नहीं कर पा रहे हैं वहीं एसएफआई ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कि है जिससे आने वाले समय में ऐसी कोई भी घटना सामने न आए इस मौके पर राज्य सचिव देवेंद्र रावल, राज्य कमेटी सदस्य अतुल कांत, आशु, सुप्रिया, जिला सचिव हिमान्शु चौहान, शैलेन्द्र परमार, सुमन नेगी, सोनाली,रुचा, दीपक सजवाण, संगम चौहान, मनीष आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment