टिहरी झील पर बोट का संचालन

 नई टिहरी– टिहरी झील मैं साहसिक खेल और वोटिंग के पाबंदी के बाद अब जाकर दोबारा शुरू हुई वोटिंग,हाईकोर्ट के आदेश के बाद झील पर बोट का संचालन  फिर से खोला गया,टिहरी झील पर बोटिग शुरु होने पर बोट व्यावसाई के चेहरे पर खुशी झलक टिहरी विद्यायक धन सिह नेगी द्वारा आज बोटो को हरी झंडी दिखाकर पुनः शुभारम्भ किया उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा बोट व्यावसाई का पक्ष कोर्ट में मजबूती से रखा था।
   इस अवसर पर बोट युनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी भाजपा के जिला अघ्यक्ष संजय नेगी महामंत्री विनोद रतूड़ी प्रमुख जाखणीघार बेबी असवाल मण्डल अध्यक्ष जारवणीघार उदय रावत पूर्व प्रधान मनोहरी चौहान पर्यटन आघिकारी धर्म सिह रावत तथा बोट से जूड़े काफी संख्या में लोगों शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार