निरीक्षण के बाद होगा शुरू डोबरा चाठी पुल का काम

नई टिहरी - टिहरी जिले के  बहुचर्चित पुल  डोबरा चाठ़ी पुल का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी सोनिका ने निर्माणाधीन डोबरा चाठी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि सेे प्रोजेक्टर मैनेजर के एस असवाल एवं पी एण्ड आर कम्पनी के प्रोजक्टर डायरेक्टर से निर्माण कार्याें को गति दिये जाने के बावत विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की यूसियन
इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों से पुल का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि निर्धारित कर निरीक्षण रिपोर्ट 16 सितम्बर तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाय। हांलाकि जिलाधिकारी द्वारा पुल निर्माण कार्य 20 जनवरी 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। किन्तु प्रोजेक्टर मेेैनेजर के एस असवाल द्वारा अवगत कराया गया कि पुल के ससपेण्डर का साॅकेट ज्वाईन्ट स्लीप होने के कारण चीफ इन्जीनियर जी एस पांगती द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस वजह से पुल निर्माण कार्य रोका गया है। के एस असवाल ने बताया कि यह पुल विदेशी तकनीकी के आधार पर निर्मित किया जा रहा है। यूसियन इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जायेगें। यूसियन इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों की टीम गन्तव्य स्थल से देहरादून के लिए प्रस्थान कर चुकी है। टीम एक-दो दिन के भीतर डोबरा चाठी पहुंचकर पुल स्थलीय निरीक्षण करेगी। इस अवसर पर पुल प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

                  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार