गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत

टिहरी– श्रीनगर से देहरादून जा रही टी यू वी का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे जो कि गंभीर अवस्था में मिले पुलिस को सूचना मिली कि सौड पानी से 3 किलोमीटर आगे तोता घाटी की तरफ एक वाहन खाई में गिर गया है इस सूचना पर थाना हाजा से थानाध्यक्ष देवप्रयाग मय फोर्स के व चौकी बछेली खाल से चौकी प्रभारी मय आपदा राहत फोर्स के घटना स्थल को रवाना होकर मोके पर पहुंचे तो वाहन नंबर UK 12 c 7799 टीयूवी 300 खाई में लगभग 200 मीटर नीचे गिरी हुई  थी जिसमें दो व्यक्ति चालक सुरेंद्र उनियाल  पुत्र
सच्चिदानंद उनियाल निवासी ग्राम डांग थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 52 वर्ष व दूसरा व्यक्ति वीरेंद्र घिल्डियाल पुत्र अचितानन्द निवासी ग्राम खोला श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष गंभीर घायल अवस्था में थे,घायलों को पुलिस फोर्स की मदद से रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल Baaghi देवप्रयाग भिजवाया गया गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र घिल्डियाल की रास्ते में ही मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है व पंचायत नामा की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साधारण घायल वीरेन्द्र उनियाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है हादसे के बारे में अभी नहीं पता की दुर्घटना किन कारणों से हुई है जांच के बाद ही पता चलेगा दुर्घटना के कारण,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार