देखिए वीडियो कैसे एसडीआरएफ किया रेस्क्यू बाढ़ में फंसे हुए आदमी व तीन गायों को सुरक्षित निकाला

रायवाला- गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस गए हैं।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय पुलिस टीम गोहरी माफी पहुंचे। मौके पर जाकर पता लगा की प्रकाश चंद्र जोशी निवासी गोहरी माफ़ी की गौशाला में काम करने वाला युवक पंकज कुमार निवासी गोहरी माफ़ी बाढ़ में फंसा हुआ है, इसके अतिरिक्त उनकी तीन गाय तथा 2 बछड़े भी बाढ़ में फंस रखे हैं। मौके पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम के माध्यम से ढालवाला मुनि की रेती से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण मय हमराह कर्मियों के मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा  रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत