गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस
रायवाला- संजय पोखरियाल गौहरी माफी द्वारा प्रातः चार बजे के लगभग प्रभारी निरीक्षक रायवाला को सूचना दी कि गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस गए हैं।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय पुलिस टीम के सरकारी वाहन से गोहरी माफी पहुंचे। मौके पर जाकर पता लगा की प्रकाश चंद्र जोशी निवासी गोहरी माफ़ी की गौशाला में काम करने वाला युवक पंकज कुमार निवासी गोहरी माफ़ी बाढ़ में फंसा हुआ है, इसके अतिरिक्त उनकी तीन गाय तथा 2 बछड़े भी बाढ़ में फंस रखे हैं। मौके पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम के माध्यम से ढालवाला मुनि की रेती से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण मय हमराह कर्मियों के मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग के द्वारा दी गई चेतावनी के अनुरूप गोहरी माफी गांव के लोगों को तथा गंगा जी व अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सतर्क रहने की हिदायत दी गई।- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, थाना रायवाला- उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, थाना रायवाला - कां0 सचिन सैनी थाना रायवाला - कां0 शीशपाल सिंह थाना रायवाला - का0 राधेश्याम, थाना रायवाला - का0 कैलाश पंवार, टीम एस0डी0आर0एफ, प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण एसडीआरएफएसडीआरएफ, कां0 किशोर एसडीआरएफ - कां0 दरवान सिंह, एसडीआरएफ- कां0 संदीप, एसडीआरएफ- कां0 लक्ष्मण, एसडीआरएफ- कां0 मातवर, एसडीआरएफ- कां0 चालक अजीत कुमार, एसडीआरएफ
एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण मय हमराह कर्मियों के मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग के द्वारा दी गई चेतावनी के अनुरूप गोहरी माफी गांव के लोगों को तथा गंगा जी व अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सतर्क रहने की हिदायत दी गई।- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, थाना रायवाला- उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, थाना रायवाला - कां0 सचिन सैनी थाना रायवाला - कां0 शीशपाल सिंह थाना रायवाला - का0 राधेश्याम, थाना रायवाला - का0 कैलाश पंवार, टीम एस0डी0आर0एफ, प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण एसडीआरएफएसडीआरएफ, कां0 किशोर एसडीआरएफ - कां0 दरवान सिंह, एसडीआरएफ- कां0 संदीप, एसडीआरएफ- कां0 लक्ष्मण, एसडीआरएफ- कां0 मातवर, एसडीआरएफ- कां0 चालक अजीत कुमार, एसडीआरएफ
Comments
Post a Comment