इंडिया नेक्स्ट फिटनेस माॅडल के जज होगे साहिल खान

 देहरादून- एजे फोटोग्राफी द्वारा न्यूट्रिशन फिटनेस ‘इंडिया नेक्स्ट फिटनेस माॅडल‘ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 6 जुलाई को होटल  में किया जाएगा। इसकी जानकारी एजे फोटोग्राफी के डायरेक्टर व आयोजक आशुतोष मिश्रा ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।आशुतोष ने बताया कि, न्यूट्रिशन फिटनेस ‘इंडिया नेक्स्ट फिटनेस माॅडल‘ में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि, प्रतिभागी किस प्रकार से फैशन के साथ-साथ फिटनेस को अडाॅप्ट करते हैं। यह शो फैशन व फिटनेस का फ्यूज़न है।  उन्होंने बताया कि, ग्रैंड फिनाले में बाॅलीवुड एक्टर व इंडियाज फिटनेस आइकाॅन साहिल खान, नंदा कैसेट्स के ओनर चन्दर एम एस कैंतुरा, द स्काई प्रोडक्शन के संस्थापक व प्रसिद्ध माॅडल आकाश गुप्ता बतौर जज उपस्थित रहेंगे। आशुतोष ने यह भी बताया कि, हलद्वानी, रूड़की, विकासनगर, टिहरी, सहारनपुर, श्रीनगर, मेरठ सहित दिल्ली, व अन्य शहरों के प्रतिभागी न्यूट्रिशन फिटनेस ‘इंडिया नेक्स्ट फिटनेस माॅडल‘ के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि, इस शो के विजेताओं को इंडस्ट्री में काम करने के साथ-साथ कई नये अवसर दिये जाएंगे।


इसके अलावा प्रिंट शूट व विज्ञापनों में कार्य करने के अवसर के व अन्य कई आकर्षक उपहार दिये जाएंगे।इवेंट एडवाइजर सचिन थपलियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, न्यूट्रिशन फिटनेस ‘इंडिया नेक्स्ट फिटनेस माॅडल‘ के लिए इससे पहले श्रीनगर, टिहरी, हरिद्वार, रूड़की, दिल्ली व देहरादून में आॅडिशन आयोजित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि, ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागी, डेवी, ब्राइडजी़ला व फ़ज़ल के डिजाइनर्स कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित वैभव गर्ग ने बताया कि, इससे पहले एजे फोटोग्राफी मिस्टर एंड मिस देहरा, मिस्टर एंड मिस यूके  आइकाॅन, व कई लाइव काॅन्सर्ट आयोजित करवा चुका है। एजे फोटोग्राफी का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार