पेयजल की समस्या को लेकर आप का जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून- आम आदमी पार्टी द्वारा दीपनगर वार्ड क्षेत्र में लम्बे समय से चली आ रही पेयजल आपूर्ति की समस्या के संबंध में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर एमडी, जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी के दीपनगर वार्ड अध्यक्ष विंसी पाँचाल ने कहा कि पेयजल भौतिक जीवन की मूल आवश्यकताओं में से एक है, जिसके बिना जीवन संभव नहीं है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पेयजल आपूर्ति गाँव-गाँव तक पहुंचाने के खोखले दावे किये जाते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश की राजधानी में ही आम जनता पेयजल के लिये त्रस्त है। राजधानी के दीपनगर क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से आम जनता पेयजल की समस्या से जूझ रही है, स्थिति यह है कि क्षेत्र की महिलायें को देर-सवेर रातों को दूसरे क्षेत्रों से पानी लाने को भटकना पड़ रहा है। एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार दूसरी ओर महिलाओं का शोषण कर रही है।उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता द्वारा संबंधित
क्षेत्र के जेई को कई मर्तबा इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जे•ई द्वारा हमेशा टालमटोल रवैया अपनाते हये आज-कल में पेयजल व्यवस्था सुचारू होने के झूठे आश्वासन दिये जाते रहे हैं।आज आदमी पार्टी ने स्थानीय जनता के साथ एमडी, जल संस्थान को प्रेषित ज्ञापन में पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता की समस्या पर जल्द ही कार्रवाई कर स्थानीय जनता की समस्या का समाधान करने की माँग की है।आम आदमी पार्टी शासन व प्रशासन को अवगत कराना चाहती है कि यदि तत्काल प्रभाव से दीपनगर क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था सुचारू नही होती है तो भविष्य में आम आदमी पार्टी सडकों पर आकर आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । इस अवसर पर प्रदेश संचालन समिति में संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, मध्य दून जिलाथ्यक्ष विशाल चौथरी, जिला सचिव जीतेन्द्र पंत, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, शिखा गुप्ता, सुनील घाघट, सागर रावल, योगेश नन्दा, राजेंद्र सिंह, पवन रावत, अनीता राणा सहित अनेक कार्यकर्तागण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत