रिस्पना नदी के बीचोंबीच सीवर लाइन का विरोध

देहरादून-रिस्पना नदी के बीचोंबीच सीवर लाइन निर्माण किये जाने के विरोध में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक से मिला और ज्ञापन सौंपा । उनका कहना है कि नदी रिस्पना के बीचोंबीच सीवर लाईन डालकर मोथरोवाला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड दी गई है जबकि पहले सर्वे में निर्णय लिया गया था रिस्पना के बीचों बीच सीवर लाईन नहीं डाली जायेगी, यदि रिस्पना नदी में बाढ़ की स्थिति आती है तो निश्चित रूप से सीवर लाईन को भी क्षति होगी। इस प्रकार जो  नौ करोड़ रूपये सीवर लाईन डालने में खर्च किया है वह व्यर्थ हो जायेगा। उनका कहना है कि इसके अतिरिक्त यदि सीवर लाइन व मेन होल चैम्बर क्षतिग्रस्त हाते है तो रिस्पना नदी में आने की स्थिति में इसकी मरम्मत व सफाई करना भी संभव नहीं हो पाये और सीवर का पानी उल्टा स्थानीय निवासियों के घरों में आ जायेगा और सइ प्रकार स्पिना प्रदूषण मुक्त होने के बजाय दूषित हो रही है। उनका कहना है कि इसके लिए प्रबंध निदेशक को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जायेगा।
इस मौके पर लालचंद शर्मा आनंद त्यागी ,अर्जुन सोनकर ,राजेश चौधरी, अशोक कोहली , भूपेंद्र बिष्ट, सोम प्रकाश वाल्मीकि, उदयवीर मल, मनोज कुमार, जहांगीर खान, मोहन सिंह नेगी, दिनेश भंडारी, अशोक शर्मा, राजेंद्र खन्ना, बलराज, दिनेश नेगी, देविका, देवेंद्र कौर, दीपा चौहान, ओमी यादव ,मालती देवी, तरुण मारवा, बॉबी कुमार, मुकेश प्रजापति, राकेश पवार, विवेक चौहान, सिकंदर, चंदेल ,रजत ,आदेश शर्मा,राजेश उनियाल,अमित कुमार, राहुल गोदियाल, गौरव, सनी ,मिथिलेश सुरेंद्र विशाल आदि उपस्थित थे!

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार