शिक्षक का शिक्षा निदेशालय में धरना

देहरादून-प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षा निदेशालय देहरादून में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इससे पूर्व 2 मई को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यह कार्यक्रम हो चुका है।संगठन की गतिशीलता को बनाये रखने के लिए समय-समय पर आंदोलनात्मक पहल कदमियां लेनी पड़ती हैं। यह एक बहुआयामी प्रक्रिया है।इससे जहां एक ओर सम्मानित संघनिष्ठ साथी की तंद्रा टूटती है,संगठन में धार
आती है,वहीं दूसरी ओर हुक्मरानों को भी हमारी ताकत का एहसास होता है। ऐ एक तरह का लिटमस टेस्ट है।
साथियों राजकीय शिक्षक संघ का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। संगठन की बदौलत हमें बहुत कुछ मिला है। अतः आशावादी दृष्टिकोण के साथ संगठन की हर पुकार पर अग्रिम पंक्ति पर खड़ा रहना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
कुमाऊँ मण्डल कार्यकारिणी का सभी सम्मानित संघनिष्ठ साथियों से आह्वान है कि अधिक से अधिक संख्या में 7 मई को शिक्षा निदेशालय देहरादून पहुंचे।आरोप-प्रत्यारोप ,लाभ-हानि की सोच से ऊपर उठकर सरकारी शिक्षा तथा राजकीय शिक्षक के अस्तित्व को बचाने के इस संघर्ष में सहभागी बने।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार