अमित शाह के स्वागत में लगे पेड़ों को बचाने के लिए....
देहरादून- प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में लगे पेड़ों को बचाने के लिए आगे आई है, इस अवसर पर उन्होने उन पेड़ों को बचाने के लिए उनको पानी देने के साथ-साथ तिलक भी लगाया है और कहा कि भाजपा की राज्य सरकार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मान में लगाये गये पेड़ो को बचाने में असफल रही है, पेड़ लगाकर उनकी देखभाल भूल गए, लगता है कि पेड़ लगाना भी चुनावी जुमला बना। जबकि बड़े-बड़े होडिंग्स व विज्ञापन पट लगा कर पर्यावरण की रक्षा व पेड़ लगाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी नेता व बड़े
अधिकारी इसी सड़क से रोज गुजरते है आश्चर्य है कि सैकड़ो होडिंग्स लगाने के बाद भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में लगाये गये पेड़ों को सुखनें को छोड़ा हुआ है, यह सब पेड़ों की हत्या की तरह है, यही हालात जगह-जगह कूड़े के ढेरों का हो गया है, यहॉ तक कि मुख्यमंत्री निवास के आस-पास भी कूड़े के ढेर लगे रहते है, स्वयं राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उठा रही है। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि करोड़ों रुपया स्वच्छ भारत अभियान में फूकनें वाले भाजपा नेता व सरकार पूरे प्रदेश में कूड़े के ठेर लगाकर प्रदेश को नरक बनाने में जुटे हुए है। इस अवसर पर हाफिज अकरम कुरेशी,बोहरा, सययद शोभी हुसेन, खुशबू रतूड़ी, हरीश नागपाल, मीना बिष्ट, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, सरदार ड़ी.पी. सिंह, रेखा ढींगरा, आशिया खान, पूजा, कमलकांत शर्मा, भारत कुमार, राहुल सहगल, विकास, रेहाना आदि लोग उपस्थित रहें।
अधिकारी इसी सड़क से रोज गुजरते है आश्चर्य है कि सैकड़ो होडिंग्स लगाने के बाद भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में लगाये गये पेड़ों को सुखनें को छोड़ा हुआ है, यह सब पेड़ों की हत्या की तरह है, यही हालात जगह-जगह कूड़े के ढेरों का हो गया है, यहॉ तक कि मुख्यमंत्री निवास के आस-पास भी कूड़े के ढेर लगे रहते है, स्वयं राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उठा रही है। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि करोड़ों रुपया स्वच्छ भारत अभियान में फूकनें वाले भाजपा नेता व सरकार पूरे प्रदेश में कूड़े के ठेर लगाकर प्रदेश को नरक बनाने में जुटे हुए है। इस अवसर पर हाफिज अकरम कुरेशी,बोहरा, सययद शोभी हुसेन, खुशबू रतूड़ी, हरीश नागपाल, मीना बिष्ट, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, सरदार ड़ी.पी. सिंह, रेखा ढींगरा, आशिया खान, पूजा, कमलकांत शर्मा, भारत कुमार, राहुल सहगल, विकास, रेहाना आदि लोग उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment