माल-खाना में रखे असलाह का निरीक्षण किया

देहरादून- पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद देहरादून के कैन्ट थाने का आज वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना  परिसर का भम्रण कर वहां स्थित कर्मचारी आवासीय भवन मुआयना किया गया साथ ही पुलिस परिवारों से समस्यायें पूछी गयी,साथ ही थाना परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण कर माल-खाना मोहर्रिर से वहाँ रखे असलाह का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से असलहा के बारे में जानकारी ली गयी।इसके अतिरिक्त कैन्ट थाने के कार्यालय का निरीक्षण कर थानों में बनाये गये महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर,गैंगस्टर रजिस्टर,आदि का अवलोकन कर
वहां उपस्थित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ अपराध नियंत्रण रोकथाम पर गोष्ठी कर वहां उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान करने के निर्देश दिये गये। थाना कैन्ट में पडने वाले मुंख्य-मुंख्य स्थानों पर चीता पुलिस पिकेट डूयूटी रात्रि गश्त आदि डूयूटी में जाने वाले पुलिस कर्मियों डूयूटी में जाने से पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा ब्रीफ्र करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर बाहरी लोगों का थाना क्षेत्र में आने पर सत्यापन उत्तराखण्ड मोबाईल एप्प से कराने के निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र में पडने वाले मुंख्य-मुंख्य कालोनियों entry व exit स्थानों पर गेट लगाने के साथ ही सी0सी0टी0 कैमरें लगाने के निर्देश दिये गये।थाना कैन्ट के निरीक्षण के पश्चात पुलिस
कार्यालय में प्रातःसेवानिवृत पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा पुलिस विभाग में उनके लम्बे कार्यकाल के दृष्टिगत पुलिसिंग में उनके अनुभवों को साझा किया गया पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जी0पी0 नैनवाल से0नि0 अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कतिपय महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये जिन पर तत्काल कार्यवाही अमल कराये जाने हेतु गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। नैनवाल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रथम बार पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी हुई है जो सराहनीय है। पेंशनर्स गोष्ठी में से0नि0 अपर पुलिस अधीक्षक नैनवाल के अतिरिक्त 20-25 सेवा निवृत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही उक्त गोष्ठी वार्षिक निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस अधीक्षक नगर देहात,सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी अधिकारी कार्यालय,क्षेत्राधिकारी नगर तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी पुलिस कार्यालय उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत