गुरू और गंगा ने मेरे जीवन को नई दिशा प्रदान की - पूनम
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन पहुँची भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, माॅडल एवं तेलगु, तमिल एवं मलयालम फिल्म एक्ट्रेस पूनम कौर। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता तथा ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर अपनी नई हिन्दी फिल्म 3 देव के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूनम कौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आध्यात्मिक, योग, ध्यान और मन की शान्ति (पीस आॅफ माइंड) आदि विषयों पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होने परमार्थ निकेतन, रूद्राक्ष ध्यान वाटिका, विश्व शौचालय काॅलेज का भ्रमण कर परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार द्वारा संचालित विभिन्न
गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’भारतीय सिनेमा से जुड़े अभिनेता और अभिने़त्रियों को युवा पीढ़ी अपना रोल माॅडल मानती है; समाज का एक बड़ा समूह उनका अनुकरण करता है अतः भारतीय फिल्म जगत को हम पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य संवेदनशील सामाजिक विषयों के साथ जोड़कर आशाजनक समाधान प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि हमारे देश की नारियाँ, जो रोल माॅडल के रूप में विख्यात है उन्हेे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, बेटियों को उच्चशिक्षा के लिये प्रेरित करना, महिलाओं के लिये उचित सैनिटेशन की व्यवस्था एवं उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु कार्यक्रम चलायें जाने के विषय में मिलकर कार्य करने की जरूरत है।’’ पूनम कौर ने तेलगु, तमिल व हिन्दी सिनेमा में अनेक यादगार फिल्में ंकी है जिनमे से प्रमुख है तेलगु ओका वी चित्रम, नेजिरुकुम वरई तमिल, से सोर्यम तेलगु फिल्म के लिये वर्ष 2008 में सर्व श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिये फिल्म फेयर अवाॅर्ड भी उन्हे मिला था।पूनम कौर ने परमार्थ गंगा तट पर माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर गंगा जी का आशीर्वाद लिया। उन्होने कहा कि माँ गंगा का तट विश्व का सबसे शान्तिदायक एवं अत्यंत रमणीय स्थान है। परमार्थ निकेतन आना मेरे लिये सौभाग्य का विषय है। गुरू और गंगा ने मेरे जीवन को नई दिशा प्रदान की है मैं यहां से अपार शान्ति और आनंद लेकर जा रही हूँ।’’
अभिनेत्री पूनम कौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में देश की पवित्र नदियों और महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य करने का संकल्प लिया। स्वामीचिदानन्द सरस्वती ने अभिनेत्री पूनम कौर को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
पूनम कौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आध्यात्मिक, योग, ध्यान और मन की शान्ति (पीस आॅफ माइंड) आदि विषयों पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होने परमार्थ निकेतन, रूद्राक्ष ध्यान वाटिका, विश्व शौचालय काॅलेज का भ्रमण कर परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार द्वारा संचालित विभिन्न
गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’भारतीय सिनेमा से जुड़े अभिनेता और अभिने़त्रियों को युवा पीढ़ी अपना रोल माॅडल मानती है; समाज का एक बड़ा समूह उनका अनुकरण करता है अतः भारतीय फिल्म जगत को हम पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य संवेदनशील सामाजिक विषयों के साथ जोड़कर आशाजनक समाधान प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि हमारे देश की नारियाँ, जो रोल माॅडल के रूप में विख्यात है उन्हेे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, बेटियों को उच्चशिक्षा के लिये प्रेरित करना, महिलाओं के लिये उचित सैनिटेशन की व्यवस्था एवं उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु कार्यक्रम चलायें जाने के विषय में मिलकर कार्य करने की जरूरत है।’’ पूनम कौर ने तेलगु, तमिल व हिन्दी सिनेमा में अनेक यादगार फिल्में ंकी है जिनमे से प्रमुख है तेलगु ओका वी चित्रम, नेजिरुकुम वरई तमिल, से सोर्यम तेलगु फिल्म के लिये वर्ष 2008 में सर्व श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिये फिल्म फेयर अवाॅर्ड भी उन्हे मिला था।पूनम कौर ने परमार्थ गंगा तट पर माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर गंगा जी का आशीर्वाद लिया। उन्होने कहा कि माँ गंगा का तट विश्व का सबसे शान्तिदायक एवं अत्यंत रमणीय स्थान है। परमार्थ निकेतन आना मेरे लिये सौभाग्य का विषय है। गुरू और गंगा ने मेरे जीवन को नई दिशा प्रदान की है मैं यहां से अपार शान्ति और आनंद लेकर जा रही हूँ।’’
अभिनेत्री पूनम कौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में देश की पवित्र नदियों और महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य करने का संकल्प लिया। स्वामीचिदानन्द सरस्वती ने अभिनेत्री पूनम कौर को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
Comments
Post a Comment