परमार्थ निकेतन में सूफी गायक कैलास खेर

`ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन में सूफी संगीत के नायक कैलास खेर का भव्य स्वागत परमार्थ गुरूकुल के आचार्यों एवं ऋषिकुमारों द्वारा किया गया।  कैलास खेर  ने  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से आशीर्वाद लिया । उन्होने स्वामी  महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में परमार्थ गंगा तट पर माँ गंगा को जल अर्पित कर गंगा जल से आचमन किया तत्पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का किया अवलोकन।इस अवसर पर योगगुरू स्वामी रामदेव  परमार्थ गंगा तट पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव समापन समारोह में सहभाग की
  कैलास खेर ने कहा कि मैं तो  स्वामी  द्वारा गढ़ा गया एक प्राणी हूँ; एक शेर हूँ।  एक ऐसा शेर जिसे स्वामी  ने तराशा और विशेष मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित कर बनाया, ’’एक ऐसा शेर जिसका नाम है कैलास खेर’’ । उन्होने कहा कि मैं आज जो भी हूँ वह  स्वामी  की प्रेरणा और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। मेरा, उनके साथ जो नाता है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार