वामपंथ के खिलाफ किये जा रहे घृणित प्रचार के खिलाफ वामपंथी दलों का धरना

देहरादून- उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में सीपीआई, सीपीएम व सीपीएमएल द्वारा दीन दयाल पार्क पर संयुक्त धरने एवं आम सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सभा मे अमित शाह एवं मोदी तथा आरएसएस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा त्रिपुरा में गुंडागर्दी के दोषी अपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । सभा को सम्बोधित करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरा में आरएसएस एवम भाजपा की गुंडागर्दी इस बात की प्रतीक है की आने वाले दिनों में देश का भविष्य क्या होगा और मोदी और अमित शाह की जोड़ी किस ढंग से देश के अन्य राज्यो में भी जनतंत्र की गला घोटेंगे ।वक्ताओं ने कहा है कि आज यह गुंडे खुले आम लेनिन जैसे महान क्रांतिकारी की भी मूर्ति को भी ध्वस्त करने में पीछे नही है साथ ही खुले आम वामपंथी दलों के  दफ्तरों एवं घरों को आग के हवाले कर रहे है तथा
आमजनता को डरा धमका कर आतंक का राज कायम करना चाहते है । त्रिपुरा एवं देश की जनता इनके इरादों को विफल करेगी ।वक्ताओ ने राज्य की जनता की ओर से त्रिपुरा की शंघर्षशील जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की ।इस अवसर पर नगराधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की तथा त्रिपुरा के राज्यपाल को भी हटाने की मांग की । सी.पी.एम. के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सीपीआई के राज्य सचिव समर भण्डारी, सीपीएमएल के नेता अतुल सती के अलावा कॉमरेड कमरुद्दीन, कामरेड आनंद सिंह राणा, कॉमरेड सुरेन्द्र सजवाण, कामरेड इंदु नौडियाल, कॉमरेड गिरधर पण्डित, कामरेड अनंत आकाश, कॉमरेड शिव प्रसाद देवली, कामरेड लेखराज, कामरेड माला गुरुंग, कॉमरेड नरेशा, कामरेड महावीर शर्मा, सुधा देवली, देवेंद्र रावल, हिमांशु, गगन गर्ग आदि प्रमुख थे सभा का संचालन राजेन्द्र पुरोहित ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया