विधानसभा परिसर का औचक निरीक्षण

देहरादून -उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने  विधानसभा परिसर का औचक निरीक्षण किया।मौके पर विधानसभा सचिव  जगदीश चंद भी मौजूद थे।विधानसभा अध्यक्ष ने  निरीक्षण के दौरान विधानसभा परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा का मुआयना किया।  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने परिसर में जहां स्वच्छता को लेकर जो भी कमी थी उसे संबंधित अधिकारी को जल्द दुरुस्त करने के
आदेश दिए।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि मुझे अपनी विधानसभा साफ और स्वचछ चाहिए जो कि देश में सभी विधानसभाओं में एक मिसाल के रूप में जानी जाए। ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष ने पहले भी विधानसभा परिसर का स्वच्छता को लेकर मुआयना किया था ।जिसके बाद विधानसभा परिसर में स्वच्छता को लेकर काफी दूरस्त व्यवस्थाएं की गई ।इस अवसर पर विधानसभा सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, उपसचिव मदन राम, निजी सचिव अजय अग्रवाल ,प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंगल , ब्यवस्था अधिकारी दीप चन्द एवं अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित  थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार