दो लैपर्ड स्किन के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून-  उत्तराखण्ड राज्य में वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अपराधियों को इच्छाडी डेम थाना के पास कालसी क्षेत्रान्तर्गत दो अभियुक्तगणों - जय मोहन पुत्र बल्लीराम निवासी - ग्राम खन्ना पो0 मसरी थाना मोरी उत्तरकाशी - राधेश उर्फ राधे पुत्र पुनीराम निवासी ग्राम खन्ना पो0 मसरी थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी को 02 अदद लैपर्ड स्किन (गुलदार की खाल) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कालसी में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1982 की धारा
9/39/44/49/51 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
 गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से की गई गहन पूछताछ में इस प्रकार के अपराधों में अन्य व्यक्तियों के भी नाम प्रकाश में आये है, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 द्वारा अलग से जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में से अभियुक्त जयमोहन वर्ष 2014 में जनपद देहरादून के थाना राजपुर के एन0डी0पी0एस0 एक्ट में जेल जा चुका है।टीम में शामिल सदस्यों के नामः-- उ0नि0 अमन चड्ढा -है0कॉ0 (प्रो0) दीपक अरोड़ा- कॉ0 बृजेन्द्र चैहान
- कॉ0 विरेन्द्र चैहान- कॉ0 कैलाश नयाल- कॉ0 विरेन्द्र नौटियाल- कॉ0 दीपक चन्दोला!

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत