पुलिस ने अपहर्ता को सकुशल व अभियुक्त को गिरफ्तार....

देहरादून- वादी निवासी कुसुम बिहार सिंगल मण्डी देहरादून ने लिखित सूचना दी कि उसकी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष 15 मार्च को पड़ोस की दुकान पर समान लेने गयी थी जोकि वापस नही लौटी।हमने काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नही लग सका। इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, तो प्रथम दृष्टया एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर
नाबालिक लड़की को भगा ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर उक्त गुमशुदगी को मुकदमा अंतर्गत धारा 363, 366A IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट में तरमीम कर अपहर्ता व अभियुक्त की तलाश हेतु टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा  मात्र 3 दिन में18 मार्च को अपहर्ता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को  न्यायालय पेश किया जा रहा है। राहुल पुत्र रामशंकर नि0 सिंगल मंडी कुसुम बिहार देहरादून, मूल पता ग्राम पुराना रायपुर पोस्ट व थाना अमेठी, उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 20 वर्ष ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया