आंदोलनकारियों का विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन


 देहरादून- गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाए जाने को लेकर आराघर चौक से रिस्पना पुल स्थित अस्थाई विधानसभा भवन तक विशाल रैली निकाली  व आंदोलनकारियों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। राजधानी गैरसैंण निर्माण अभियान के तहत निकाली गई रैली में काफी की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। रैली में समाजिक संगठनों ने अपना -आपना समर्थन दिया। रैली के दौरान हमारी राजधानी गैरसैंण है हक हमारा गैरसैंण उत्तराखंड सरकार होश में आओ देहरादून मंजूर नहीं गैरसैंण अब दूर नहीं जैसे नारे गूंजते रहे। यहां पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गाया। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से तीन मांगे की गईं। आगामी 20 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित किया जाए।- गैरसैंण और उसके चारों और के पचास किलोमीटर क्षेत्र को राजधानी क्षेत्र घोषित करते हुए, उसका विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाए।
 गैरसैंण में जो भी सरकारी निर्माण कार्य किए जाएं वे कम से कम अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए किए जाएं।रैली के बाद आगामी 20 मार्च को गैरसैंण में प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। उत्तराखंड को अलग राज्य बने सत्रह वर्ष पूर्ण हो चुके हैं मगर
 अभी तक राज्य की स्थाई राजधानी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि राजधानी का निर्णय पहली निर्वाचित सरकार द्वारा लिया जाना था लेकिन राजधानी चयन आयोग की आड़ में अभी तक की सभी निर्वाचित सरकारें स्थाई राजधानी के मुद्दे को टालती रही हैं।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट ने कहा स्थाई राजधानी न होने के कारण सबसे बड़ा नुकसान विकास प्रक्रिया का हुआ है और सत्रह वर्षों से राज्य एक अनियोजित विकास प्रक्रिया के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को पर्वतीय प्रदेश की अवधारणा को देखते समझते हुए गैरसैंण को इसी बजट सत्र में प्रदेश की राजधानी घोषित करना चाहिए।छात्रनेता सचिन थपलियाल ने कहा कि, प्रदेश की युवाशक्ति किसी भी सूरत में अब गैरसैंण की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि इस सत्र में गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी घोषित नहीं किया तो प्रदेशभर में विशाल जनांदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदीप सती ने कहा कि, गैरसैंण कोई एक स्थान विशेष नहीं बल्कि इस पर्वतीय प्रदेश के लिए विकास के विकेंद्रीकरण का माडल है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से पहले ही आंदोलनकारियों ने बहुत सोच समझ कर गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी के तौर पर चुना था ताकि नीति नियोजन में यहां की आम जनता की भागीदारी हो सके, मगर सत्ताधारियों अपने ऐशो आराम के लिए इस मांग को हाशिए पर डाल दिया। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी घोषित नहीं करती तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।रैली का समापन जयदीप सकलानी और सतीश धौलाखंडी ने ये कैसी राजधानी है और  लड़ना है भाई ये तो लंबी लड़ाई है गाकर किया। रैली में शामिल होने वालों में लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, मोहन भुलानी, डाॅ हरीश मैखुरी, पुष्कर सिंह नेगी, ललित जोशी, प्रदीप कुकरेती, पी सी थपलियाल, हरी किशन किमोठी, लुसुन टोडरिया, अनिल पंत, रविंद्र जुगरान, भगवती प्रसाद मैंदोली, किशोर रावत, रविंद्र रावत, बलबीर परमार, बबिता लोहानी, प्रिय चमोला, एन. के. गुसाईं, देवेंद्र नेगी, सतीश पंत, भगवती प्रसाद किमोठी, चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी, प्रदीप कुंवर, मोहन भंडारी आदि भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार