टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारम्भ

पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में संचालित टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने केंद्र में होटल प्रबंधन एवं हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थीयों से उनके द्वारा लिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से अवसरो का पूरा उपयोग करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने हेतु कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश के सीमान्त जनपद चमोली एवं पिथौरागढ़ में टाटा स्किल डेवलपमेंट केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के सुधार के क्षेत्र में अनेक निर्णय लिए गए हैं, जिसमें पूरे प्रदेश में 500 विद्यालयों को क्लबिंग किया जा रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षा से सम्बन्धित समस्त सुविधाएं, सभी विषयों के अध्यापक, प्रयोगशालाएं आदि सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय भवन क्लबिंग के बाद खाली जो जायेंगे, उन विद्यालय भवनों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित कर क्षेत्र के युवाओं, स्कूल ड्राॅप बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों से यहाॅ के युवाओं को निश्चित रूप से अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।इस अवसर पर टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रबन्धक  प्रशान्त मिश्रा ने अवगत कराया कि केंद्र के माध्यम से वर्तमान में कुल 62 प्रशिक्षणार्थियों को होटल मैनेजमेंट एवं हाउस किपिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मीना गंगोला,  जिलाधिकारी  सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय जोशी सहित क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार