ग्यारह हजार स्कूली छात्र-छात्राओं ने गाया वंदे मातरम

पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पिथौरागढ़ के स्टेडियम में सीमांत सेवा फाउडेंशन द्वारा आयोजित बसन्तोत्सव मेले का शुभरम्भ किया तथा वन्देमातरम् कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में 11000 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वदें मातरम् का गायन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हिमालय संरक्षण, स्वच्छता नशामुक्ति एवं पलायन रोकथाम आदि के संबंध में शपथ दिलायी गयी। मुख्यमंत्री ने जनपद में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2017 की उत्तराखंड माध्यामिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रत्येक विकास खंड की 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली आठ मेधावी बलिाकाओं को एक-एक
लैपटाॅप वितरित किया। बसन्तोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पेयजल एवं आबकारी मंत्री, विधायक पिथौरागढ़ प्रकाश पंत ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ अतिसंवेदनशील जनपद है सीमाओं की रक्षा हेतु सेना के साथ साथ हम सभी को सीमाओं की रक्षा के हेतु सजग प्रहरी की तरह खडें होकर कार्य करने के साथ ही इस जनपद को मिलजुल कर विकास के क्षेत्र में आगे ले जाना होगा।इस अवसर पर सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल ने उत्तराखंड में बढ़ रही पलायन की समस्यां पर विचार रखें, उन्होंने कहा कि सीमांत सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य सेवा, सुरक्षा, समरसता द्वारा समाज में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि मेले समाज को दिशा देने का काम करते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मेले आपसी सौहार्द एवं भाईचारें का बढ़ावा देने का कार्य करते है।कार्यक्रम में विधायक  बिशन सिंह चुफाल, विधायक मीना गंगोला, 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार