विधायक ने प्राथमिक विद्यालय को कम्प्यूटर दिया
देहरादून -- मसूरी विधायक गणेश जोशी राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखन को एक-एक सेट कम्प्यूटर प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक जोशी ने विद्यालय को 40 सेट फर्नीचर दिये जाने की घोषणा की। विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया के सपने को साकार करने के लिए मेरे द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के कई प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर प्रदान किये जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम परिवार के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचकर जनता की समस्याओं को दूर करना है। उन्हेनें कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अत्यधिक सक्रियता के साथ कार्य किये जाते हैं और कहा कि ईश्वर एवं जनता द्वारा दी गई ताकत का सद्पयोग हो जाए तो इससे आत्मीय शांति प्राप्त होती है। विधायक जोशी ने अपनी घोषणा को दोहराते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन में नहीं बैठेगा, बताया कि अब तक मसूरी क्षेत्र में विद्यालयों में फर्नीचर की 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है और मात्र 1532 सेट फर्नीचर ही विद्यालयों को उपलब्ध कराये जाने हैं। उन्होनें कहा कि हमेशा सरकार के तरफ देखने से कुछ नहीं होने वाला, यदि हम सक्षम हो तो हमें अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भी जनसेवा करनी चाहिए। उन्होनें कम्प्यूटर वितरण से सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आज देश में बड़ी क्रांति बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम को भी बल मिलने रहा है। कहा कि देश के भविष्य के निर्माण एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखन के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, कक्षा 4 की छात्रा अंजली द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत गीता, पर्यावरण संरक्षण के संदेश हेतु कुमाऊँनी गीत आदि की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। बच्चों ने बताया कि आज विद्यालय में अलग ही खुशी का माहौल रहा।राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाखन से प्रधानाध्यापिका रुबि नौटियाल, उमा जोशी, रश्मि ध्यानी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखन से प्रधानाध्यापिका सीमा अग्रवाल, मनीष रावत, निशा किष्वान, मुन्नी किमोठी, शुभलक्ष्मी, निशा उपस्थित रहे। सहायक रावत मनीष रावत ने विद्यालयों को कम्प्यूटर दिये जाने पर विधायक जोशी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सीआरसी अनूप सुन्ड़ली भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, सिकन्दर सिंह, अनुज रोहिला, संजय नौटियाल, सुरेन्द्र नेगी, मोहित जायसवाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, दीपक कुकरेती, विजेन्द्र उनियाल, शांति प्रसाद बिजल्वाण, अजय राणा, उमा शर्मा, निशा शर्मा, सुशीला काला, रेखा, मंसूर खान आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment