बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई

देहरादून -- राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक जुगल किशोर पंत और देहरादून के जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। इस अवसर पर मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि अल्बेंडाजोल की दवा खाने से कोई भी बच्चा वंचित ना रह जाए।कार्यक्रम में मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य के राज्य
कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमित शुक्ला, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर के प्रधानाचार्य श्री उनियाल जी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौढ़ाई , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रथम डॉक्टर बी एस जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वित्तीय डॉक्टर के के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्मिक डॉक्टर दयाल शरण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर यू एस चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत समेत राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार