श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनेगा दून विश्वविद्यालय – प्रोफेसर नौटियाल

देहरादून-- दून विश्वविद्यालय में देशभर से बेहतरीन शिक्षकों की नियुक्ति होगी। साथ ही नए पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे। दून विश्वविद्यालय राज्य का सबसे उत्कृष्ट उच्च शिक्षण संस्थान बनकर उभरेगा। यह बात दून विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को एक साथ संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर नौटियाल ने कही।
उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षण एवं शोध के लिए समर्पित शिक्षकों को दून विश्वविद्यालय से जुड़ने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसर नौटियाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय में बेहतरीन शिक्षण, छात्र कल्याण, शोध एवं समाज की प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन उनकी
प्राथिमिकताओं में रहेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड वापस आने का उनका उद्देश्य राज्य की उन्नति में योगदान देना है। दून विश्वविद्यालय के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की बात उन्होंने कही। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही दून विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा विज्ञान केंद्र खोला जाएगा। इसके अलावा नई खोजों और तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए इन्नोवेशन सेंटर भी विकसित किया जाएगा। छात्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता एवं विकास केंद्र बनाए जाने की बात उन्होंने कही।
प्रोफेसर नौटियाल ने उम्मीद जताई कि दून विश्वविद्यालय से जुड़े सभी शिक्षक एवं कर्मचारी एक टीम की तरह काम करेंगे। प्रोफेसर एच.सी पुरोहित, कार्यवाहक कुलसचिव, डी.सी लोहानी, वित्त नियंत्रक, डा. एम.एस मंद्रवाल, उप कुलसचिव, प्रोफेसर कुसुम अरूणाचलम, प्रोफेसर हर्ष डोभाल, डा. राजेश कुमार, डा. विकास शर्मा, डा. उज्जल कुमार, डा. सुनीत नैथानी, डा. जसकिरन चोपड़ा, डा. आर.एन शर्मा, डा. विजय श्रीधर, डा. चारू द्वेदी, डा. अचलेश, डा. प्राची पाठक, आबसार अब्बासी, चंद्रिका कुमार, आलोक नैथानी, दुर्गेश डिमरी सहित दून विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार