आप का पकौड़ा प्रदर्शन

देहरादून. आम आदमी पार्टी, देहरादून ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पकौड़ा बेचने को रोजगार मिलने के विवादित बयान के विरोध में स्थानीय गाँधी पार्क में पकौड़े की दुकान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.इस अवसर पर बोलते हुये जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक निजी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान पकौड़ा बनाने को रोजगार और दो सौ रूपये प्रतिदिन कमाने को बड़ी उपलब्धि बताया है.उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के इस बयान से देश का युवा हताश है.
 मोदी ने चुनावों में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था और शिक्षित बेरोजगार युवा उन दो करोड़ रोजगार में अपनी भागीदारी तलाश रहा था कि मोदी ने बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह दे दी, जिससे युवाओं की आशाओं व अपेक्षाओं पर वज्रपात हुआ है. महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं कर पायी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सारे वादे झूठे साबित हुये हैं. आज युवा लाखों रूपये खर्च करके डिग्री लेने के बाद भी खाली हाथ बैठे हैं. उन्होंने कहा कि देश का युवा वर्ग अब मोदी सरकार के जुमलों को भलीभांति समझ चुका है. चार साल के कार्यकाल के बाद भी युवाओं के रोजगार हेतु कोई ठोस व कारगर नीति नहीं बनायी गई है़. देश का युवा वर्ग खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है. "आप" नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
को जुमलेबाज बताते हुये उन पर युवाओं व शिक्षित बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाकर अर्थव्यवस्था की गिरती स्थिति, बढ़ती महँगाई व बढ़ती बेरोज़गारी के लिये केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, विनोद बजाज, जीतेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, सुधीर पन्त, धर्मेन्द्र ठाकुर, दिनेश पेटवाल, शैलेश तिवारी, राजेश कोठारी, अरविंद आर्य, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार, कमल राना, विपुल मौर्य, राहुल चौधरी, एच. सी. कुकरेती, अशोक मलहोत्रा, सुनील घागट
सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार