सेंसर युक्त ट्रैफिक लाइट स्थापना के लिए प्लान तैयार

देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा में ए0डी0बी0 से सम्बन्धित योजना की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सीवरेज, पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, नगरीय ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, साॅलिडवेस्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में चालू और शेष कार्य के विषय की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस रिपोर्ट पर आगामी दिनों में दिल्ली में बैठक की जायेगी। बैठक में मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून में सीवरेज कार्य में तेजी लाई जाये। हरिद्वार सीवरेज कार्य के लिए शिवलीक नगर पालिका को भी जोड़ लिया जाये।उन्होंने कहा जिस प्रकार सौ प्रतिशत ओडीएफ
 का कार्य हो चुका है। उसी तरह सीवरेज कार्य किये जायें।पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर निर्देश दिया कि मांग और पूर्ति में संतुलन रखा जाये। जहाँ-जहाँ नये टयूबवैल और पाईप लाईन बिछानी है। इसकी सूची बना ली जाये। पार्किक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर में पर्याप्त पार्किंग सुविधा हो। देहरादून की पार्किंग व्यवस्था एमडीडीए करेगा। विक्रम स्टेंड, बस स्टेंड की व्यवस्था की जाये। ट्रांन्सपोर्ट व्यवस्था के अन्तर्गत सेंसर युक्त ट्रैफिक लाइट स्थापना के लिए प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा हल्द्वानी, कोटद्वार एवं रूड़की साॅलिड वेस्ट की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव एडीबीए चन्द्रेश यादव, सचिव एमडीडीए पी0सी0दुम्का सहित मुख्य अभियन्ता जल निगम भी थे। 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया