मुनिकी रेती ऋषिकेश समीप बनने वाले सड़क की समीक्षा
देहरादून - कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में कैलास गेट मुनिकी रेती ऋषिकेश समीप बनने वाले सड़क की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 2006 में स्वीकृत सड़क की लागत 2013 में 4 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ लगभग हो गयी। फिर भी इसका फण्ड जारी नहीं हो सका।आज इस सड़क की लागत लगभग 50 करोड़ हो गई है।
यह सड़क तीन लेन की होगी। इस सड़क को छः माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव सचिव लोक निर्माण ओम प्रकाश ने इसके विलम्ब में देरी के लिए जांच हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं 2 तकनीकि सलाहकार की कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण में देरी के कारणों का जाँच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दें।
यह सड़क तीन लेन की होगी। इस सड़क को छः माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव सचिव लोक निर्माण ओम प्रकाश ने इसके विलम्ब में देरी के लिए जांच हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं 2 तकनीकि सलाहकार की कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण में देरी के कारणों का जाँच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दें।
Comments
Post a Comment