बलि हमेशा कमजोर बकरे के मेमने की होती है- विहिप

देहरादून- छ दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के राजपुर प्रखंड के द्वारा प्रेस क्लब में बडी धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष दून इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह मान , वशिष्ठ अतिथि सर्राफा मंडल अध्यक्ष  सुनील मैसोन , संत बलराज मुनि , मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक बजरंग दल अनिल सैनी  ,विहिप महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भंम्भ  ने दीप प्रज्वलित कर व भगवान श्री रामचंद्र की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम संचालन प्रखंड संयोजक संदीप खत्री  ने किया और आगे बढाया अपने संबोधन में मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक अनिल सैनी ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्ने में
 सुनहरे अक्षराें में लिखा जाता है आज बाबरी ढांचे को गिराये पच्चीस वर्ष हो चुके है जिसे पूरे भारत मे रंजत जयंती के उपल्क्ष मे मनाया जा रहा यह हिन्दू गौरव का पर्व है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्म भूमि का इतिहास लाखों वर्ष पुराना है । बाबर के आक्रमण के बाद अयोध्या में मस्जिद निर्माण  हुआ और इस्लामिक आतताइयों ने कैसे अयोध्याका स्वरूप बदलने की कोशिश की और उसके बाद कई सौ सालो तक जन्मभूमि को मुक्त करने के लिए हिन्दुओं द्वारा किये गए युद्ध एवं बलिदान हुये लाखों हिंदुओं का कत्ल बर्बर मुसलमान शासकों  के द्वारा कराया गया परन्तु यह हर्ष है की हिन्दू समाज ने उस कलंकित ढांचे को वर्षों के संघर्ष के बाद छ दिसम्बर सन् १९९२ में श्री राम जन्मभूमि को स्वतंत्र कराया उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दो हजार उन्नीस तक विहिप बजरंग दल पूरे हिन्दू समाज को साथ लेकर हर परिस्थिति मे तैयार करेगी विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि सिंह को जंगल कभी राजा घोषित नही करता वह अपने शौर्य के बल पर राजा स्वीकार होता हैं।बलि हमेशा कमजोर बकरे के मेमने की होती है तय हिन्दू समाज को करना है उसे सिंह बनना है या बकरे का मेमना कुछ पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत छह दिसंबर के दिन को काला दिवस के रूप में मनाती हैं, ऐसी पार्टियाें से हिंदू समाज को सजग रहने की आवश्यकता है। मंदिर निर्माण हमारी पहली प्राथमिकता प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने कहा कि आज के दिन हिंदू समाज ने अपने स्वाभिमान का परिचय दिया था। सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने शौर्य दिवस पर आक्रोशित व ज्वलन्त बौद्धिक भाषण देकर कार्यकर्ताओं मे जोश उत्पन्न किया अंत में दल के बजरंग दल कार्यकर्ताओं व विहिप अध्यक्ष दर्शन लाल भंम्भ  ने शौर्य दिवस के साक्षी और आन्दोलन मे भूमिका निभाने वाले कई लोगों का सम्मान में शाल भेट कर व गदा पूजन कर प्रांतीय पदाधिकारियों को गदा भेंट कर सभी को विजय तिलक लगाया।हिन्दू सम्मेलन मे सैकड़ों लोगों ने सहभागी बन मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जिसमे संगठन मंत्री राहुल कुमार , प्रखंड अध्यक्ष  रविन्द्र प्रसाद , प्रखंड मंत्री मोहित रोहिला , बजरंग दल प्रखंड संयोजक संदीप खत्री , रंजीत ठाकुर , रजत शर्मा,विक्की मान ,विकास , आकाश , वैभव , सुमित , अजय , इन्द्रेश ,संदीप प्रधान व अन्य राम भक्त रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार