राज्यपाल डाॅ. के.के.पाल ने राजभवन में ट्यूलिप रोपे

देहरादून - राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन के गार्डन एरिया में ट्यूलिप के बल्ब रोपित किए। राज्यपाल ने कहा कि ट्यूलिप के फूल विश्व के सबसे मँहगे व आकर्षक फूलों में माने जाते हैं। ट्यूलिप ठण्डे और पर्वतीय क्षेत्रों के अनुकूल वातावरण में ही लगाया जा सकता है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ‘ट्यूलिप’ के फूलों की बहुत अधिक माँग है। इसकी व्यावसायिक खेती उत्तराखण्ड के लिये लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
‘ट्यूलिप’ फूल की उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में व्यावसायिक खेती की संभावनायें तलाशने की दृष्टि से ही राज्यपाल ने प्रायोगिक तौर पर राजभवन में दो वर्ष पूर्व ट्यूलिप लगवाना प्रारम्भ करवाया था। राजभवन में उद्यान अधिकारी श्री दीपक पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2015 में ट्यूलिप के 100 बल्ब व वर्ष 2016 में 200 बल्ब लगवाए गए थे। दोनों ही बार अच्छा परिणाम देखने को मिला था। इस वर्ष राज्यपाल के निर्देश पर ट्यूलिप के तीन प्रजातियों के कुल 500 बल्ब लगाए गए हैं। आशा है कि लगभग 45-50 दिनों में इनमें फूल खिल जाएंगे। राजभवन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी के लिये यह एक आकर्षण होगा।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, चीफ हाॅर्टीकल्चर संजय श्रीवास्तव सहित राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार