रक्तदान करो और इनाम में जीतो एक्टिवा स्कूटर
देहरादून-अपनी प्रेस कांफ्रेंस में स्वरात्मिका के निदेशक अमित रावत ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर 20 दिसंबर को स्वरात्मिका तथा थ्रिल ज़ोन ट्रस्ट ‘उत्तराखंड रक्त दान शिविर’ का आयोजन पवेलियन मैदान में करेंगेIरक्त दान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा तथा इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया जायेगाI अपना समर्थन तथा योगदान
देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं रक्त दान करेंगेIइस शिविर में संस्था का लक्ष्य 500 यूनिट से ज्यादा रक्त इक्कठा करना होगा. शिविर में युवाओंं द्वारा रक्त दान करने पर ज्यादा जोर रहेगाI ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। पहले 500 रक्त दान करने वालों के लिए लकी ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमे पहला इनाम हौंडा एक्टिवा, दूसरा एल.ई.डी. टेलीविज़न, तीसरा वाशिंग मशीन, इत्यादि जैसे उपहार शामिल हैI इन् सब के आलावा सभी रक्त दाताओ को मुख्यमंत्री की और से एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगाI कैंप में मुख्यमंत्री तथा संयोजक नेत्रहीन बच्चो की मदद के लिए को 50 व्हीलचेयर तथा 100 उपहार भी भेंट करेंगेIप्रेस कांफ्रेंस में दून होटल्स एसोसिएशन के अघ्यक्ष संजय गुप्ता, दून वर्ल्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक मनदीप सिंह डांग, स्वरात्मिका के मैनेजर सिद्धार्थ अग्रवाल तथा थ्रिल जोन ट्रस्ट के फाउंडर पी. सी. कुशवाहा मौजूद थे.
देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं रक्त दान करेंगेIइस शिविर में संस्था का लक्ष्य 500 यूनिट से ज्यादा रक्त इक्कठा करना होगा. शिविर में युवाओंं द्वारा रक्त दान करने पर ज्यादा जोर रहेगाI ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। पहले 500 रक्त दान करने वालों के लिए लकी ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमे पहला इनाम हौंडा एक्टिवा, दूसरा एल.ई.डी. टेलीविज़न, तीसरा वाशिंग मशीन, इत्यादि जैसे उपहार शामिल हैI इन् सब के आलावा सभी रक्त दाताओ को मुख्यमंत्री की और से एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगाI कैंप में मुख्यमंत्री तथा संयोजक नेत्रहीन बच्चो की मदद के लिए को 50 व्हीलचेयर तथा 100 उपहार भी भेंट करेंगेIप्रेस कांफ्रेंस में दून होटल्स एसोसिएशन के अघ्यक्ष संजय गुप्ता, दून वर्ल्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक मनदीप सिंह डांग, स्वरात्मिका के मैनेजर सिद्धार्थ अग्रवाल तथा थ्रिल जोन ट्रस्ट के फाउंडर पी. सी. कुशवाहा मौजूद थे.
Comments
Post a Comment